# रिक फ्लेयर
Ad
Ad
रिक फ्लेयर अब तक के सबसे महान प्रोफेशनल रैसलर हो सकते हैं लेकिन जब बात दूसरों को आगे बढ़ाने की आती है तो भी वे सबसे आगे निकल जाते हैं। इस नेचर बॉय ने कई सालों तक इस बिज़नेस के टॉप नामों के साथ यह काम किया यहां तक कि इसमें कुछ शर्मनाक ओवरसेल भी शामिल हो गए जो आगे चलकर उनका ट्रेड मार्क बन गए। रिक फ्लेयर ने अपना एक अलग ही स्टाइल बनाया जिसने एक समय में रैसलिंग को जितना नकली महसूस कराया उतना ही असली भी। यह एक मजेदार कंट्रास्ट (विरोधाभास) है लेकिन आखिर में आप यही सवाल पूछेंगे कि इसने रिक के विरोधियों के लिए कितना किया।
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor