#द रॉक
Ad
Ad
रॉक अपने आइकोनिक कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस महान रैसलर के ऊपर बढ़ने में उनकी बेचने की क्षमता भी उतनी ही महत्वपूर्ण थी। चाहे बात पेडिग्री की करें या स्टनर की, रॉक ने शो को खास बनाने के लिए लगभग हर वो मूव्स किया है जो प्रभावशाली लगे। कभी कभी स्टनर करते हुए वो इस हद तक चले जाते थे जो देखने वालों को हैरान कर देता था और ऐसा लगता था की इस मूव को करने के बाद उन्हें गज़ब की एनर्जी मिलती है। वास्तव में कोई भी इस हैवी सेल के पीछे का कारण नहीं जान पाया लेकिन यह पूर्व WWE चैंपियन सालों तक इसे सफलतापूर्वक करता रहा। इसके अलावा उन्होंने किसी कम स्तरीय रैसलर के साथ भी रिंग शेयर करके उसे ऊपर उठाने का काम भी बखूबी किया है।
Edited by Staff Editor