# रॉब वैन डैम
Ad
Ad
अपने पूरे करियर के दौरान रॉब वैन डैम "सेलिंग" यानि की बेचना शब्द को एक नए सिरे से परिभाषित करते रहे। यहां तक कि उनका खुद का फिनिशर उन्हें शारीरिक तकलीफ देता है। रॉब वैन डैम कुछ इस तरीके से खुद को रिंग में झौंकते थे जैसा हमने इनसे पहले के बहुत कम सुपरस्टार्स को करते देखा है। यही कारण है कि उन्हें हमेशा एक ऐसे रैसलर के तौर पर देखा जाता है जिसका दूसरे बड़े सुपरस्टार्स के सामने रिंग में हमेशा प्रयोग किया जाता है। चाहे यह आरकेओ हो या कर्ब स्टॉम्प, मिस्टर 5 स्टार फ्रॉग स्प्लैश हर काम में अपना 100 प्रतिशत देते हैं और साथ ही इस प्रक्रिया में फैंस को आश्चर्यजनक के साथ कुछ अजीब भी महसूस कराते हैं। रॉब वैन डैम, फिक्शन और रियालटी के बीच की लाइन को धुंधला करने में सक्षम हैं।
Edited by Staff Editor