10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने आलोचकों को गलत साबित किया

060f3-1514035359-500

WWE के अंडरडॉग्स के लिए एक अच्छी खबर है कि 2017 में उन्हें ज्यादा वक्त मिला ताकि वो अपना हुनर साबित कर सकें, जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स चैंपियन बन गए। WWE यूनिवर्स की अपनी अलग राय है क्योंकि उन्हें लगता था कि फ़ला रैसलर टीवी पर समय दिए जाने योग्य नहीं है, पर उन्होंने विरोधियों को गलत साबित कर दिया। ये है वो 10 रैसलर्स जिन्होंने ये कर दिखाया है:


#10 एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस उस समय भी कम्पनी में थीं जब वोमेंस रेवोल्यूशन चल रहा था, और उस समय भी उन्हें बेली, साशा, शार्लेट या बैकी लिंच सरीखा नहीं समझा जाता था। एक वक्त वो भी था जब लोग उनको मेन रॉस्टर पर देखकर, ये सवाल करते थे कि वो वहां क्यों बुलाई गई हैं। अब बात 2017 की करते हैं, तो वो रॉ की सबसे लंबे समय तक विमेंस चैंपियन रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो पहली महिला हैं जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन टाइटल अपने नाम किया है। ये एक ऐसी उपलब्धि है जो सिर्फ शार्लेट के पास हैं। 2018 में वो एक चैंपियन की तरह ही जा रही हैं। #9 ड्रू गुलक fc342-1514035674-500 एक समय था जब गुलक का किरदार उन्हें 205 लाइव से बाहर का रास्ता दिखा चुका था, और इसके साथ था उनका जोश रिंग स्टाइल और करिज़्मा रहित होना। इसके बाद उन्होंने अपने तरीके में बदलाव किया जिसकी वजह से वो प्रेजेंटेशन देने लगे कि किस तरह 205 लाइव को और बेहतर किया जा सकता है, और इसके साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग, उनका कैरेक्टराइजेशन और करिज़्मा सब इतने बेहतर हो गए कि वो इस समय 205 लाइव के सबसे अच्छे रैसलर्स में शुमार होते हैं। #8 एन्जो अमोरे 1b1df-1514035931-500 अब अगर आप एक ऐसे रैसलर हों जिसकी रैसलिंग क्षमता पर सवाल हों, और जब आपपर प्रहार हुआ हो तो भी लोग आपके प्रतिद्वंद्वी के नाम की चाँट्स करें तो ये एक अलग ही कहानी कहता है। जबसे इन्हें 205 लाइव और क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा बनाया गया है तबसे ये ना सिर्फ टोनी नीस, नॉम दार और ड्रू गुलक सरीखे रैसलर्स से अच्छी परफॉर्मेंस करवा सके हैं, बल्कि इन्होंने क्रूज़रवेट डिवीज़न को भी ऊपर किया है। #7 इलायस fa4f6-1514036154-500 इलायस का NXT पर गिमिक किसी की समझ में नहीं आया, और उसके बाद हुआ कमाल, क्योंकि कोई ये समझ ही नहीं पा रहा था कि उन्हें मेन रॉस्टर पर क्यों बुलाया जा रहा है। सबको यही लग रहा था कि वो अब जल्द ही रिलीज़ कर दिए जाएंगे। इसके विपरीत उन्हें हील और बेबीफेस दोनों ही किस्म के रिएक्शन मिलते हैं, और अब उनके गिमिक को काफी पसंद किया जा रहा है। #6 डॉल्फ ज़िगलर f2d9f-1514036400-500 डॉल्फ ज़िगलर कंपनी संग कई वर्षों से हैं, और ये उम्मीद की जा रही थी कि पिछले 1 साल के अनुभव को देखते हुए वो कभी भी WWE को विदा कह सकते हैं, और उसकी वजह थी NXT से आए हुए नए रैसलर्स से उनका हारना, पर बॉबी रूड और शिंस्के नाकामुरा संग उनके फ़्यूडस भी उतना धमाल नहीं मचा सके। 2018 के आने तक वो एक रहस्य ही बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर अपनी क्लैश ऑफ चैंपियंस पर जीती यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिंग में छोड़ दी थी। इस समय कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें जब भी ये सोचकर भूलने लगे कि वो अब कम्पनी का हिस्सा नहीं है, वो वापसी कर लेते हैं। #5 एडन इंग्लिश bfd67-1514036600-500 जब वॉडविलेन्स अलग हुए थे तब सबके मन में ये सवाल था कि आखिरकार एडन इंग्लिश का क्या होगा, और क्या वो ज़्यादा समय तक कम्पनी में रहेंगे? इस समय एडन एक ऐसी कहानी का हिस्सा हैं, जहां बुल्गारियन ब्रूट रूसेव उनके साथ हैं, और उनका रूसेव डे वाला गिमिक काफी अच्छा चल रहा है। #4 जेम्स एल्सवर्थ ebcb8-1514036865-500 एक एन्हांसमेंट टैलेंट की तरह आए जेम्स एल्सवर्थ का काम था ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों पिटना, पर उन्होंने अपने काम से सबको इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने एजे स्टाइल्स को भी कई बार हराया। इसके बाद उन्हें कार्मेला संग जोड़ दिया गया, और ये लगने लगा था कि वो जल्द ही कंपनी द्वारा रिलीज़ कर दिए जाएंगे, पर उन्होंने 1 साल तक WWE में काम किया, और उनके जाने पर WWE यूनिवर्स भी उदास था, क्योंकि उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया था। #3 जेसन जॉर्डन 9554f-1514037087-500 जबसे WWE ने ये कहानी की है जिसमें जॉर्डन कर्ट एंगल के बेटे बताए गए हैं, तबसे ही फैंस ने ये जताने की कोशिश की है कि उन्हें ये कहानी नहीं पसंद आ रही है। इस कहानी से उन्हें काफी हील हीट मिल रही है। उनके द्वारा हर हफ्ते खुद को एक मैच और टाइटल के योग्य बताने की वजह से भी फैंस उनसे काफी नाराज हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए ये अनुमान ही लगाया जा सकता है कि वो 2018 में किसी अच्छी कहानी का हिस्सा रहेंगे। #2 पेज a52c7-1514037256-500 पेज रिंग में काफी अच्छी हैं, और हमें इस बात में कोई शंका नहीं हैं। एक दौर वो आया जब लोग ये सोच बैठे थे कि उनकी व्यक्तिगत वीडियोज लीक होने की वजह से उन्हें कंपनी से रवानगी मिल जाएगी। इसके उलट कंपनी उनके साथ खड़ी रही और उन्होंने इस साल में एक बेहद ग्रुप 'एबोल्यूशन' संग वापसी की। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं रॉक द्वारा उनके परिवार पर आधारित 'फाइटिंग विथ द फैमिली' का फिल्मिंग करना। #1 जिंदर महल 9f51e-1514037863-500 अगर आप महल को देखे तो ये जान जाएंगे कि उनको मिलने वाली पुश अब समाप्त हो चुका है। उनके एजे स्टाइल्स संग हुए पिछले 2 मैच इस बात का गवाह है कि उनको चैंपियन बनाने का फैसला गलत नहीं था। लेखक: डैनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications