अब अगर आप एक ऐसे रैसलर हों जिसकी रैसलिंग क्षमता पर सवाल हों, और जब आपपर प्रहार हुआ हो तो भी लोग आपके प्रतिद्वंद्वी के नाम की चाँट्स करें तो ये एक अलग ही कहानी कहता है। जबसे इन्हें 205 लाइव और क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा बनाया गया है तबसे ये ना सिर्फ टोनी नीस, नॉम दार और ड्रू गुलक सरीखे रैसलर्स से अच्छी परफॉर्मेंस करवा सके हैं, बल्कि इन्होंने क्रूज़रवेट डिवीज़न को भी ऊपर किया है।
Edited by Staff Editor