डॉल्फ ज़िगलर कंपनी संग कई वर्षों से हैं, और ये उम्मीद की जा रही थी कि पिछले 1 साल के अनुभव को देखते हुए वो कभी भी WWE को विदा कह सकते हैं, और उसकी वजह थी NXT से आए हुए नए रैसलर्स से उनका हारना, पर बॉबी रूड और शिंस्के नाकामुरा संग उनके फ़्यूडस भी उतना धमाल नहीं मचा सके। 2018 के आने तक वो एक रहस्य ही बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर अपनी क्लैश ऑफ चैंपियंस पर जीती यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिंग में छोड़ दी थी। इस समय कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें जब भी ये सोचकर भूलने लगे कि वो अब कम्पनी का हिस्सा नहीं है, वो वापसी कर लेते हैं।
Edited by Staff Editor