एक एन्हांसमेंट टैलेंट की तरह आए जेम्स एल्सवर्थ का काम था ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों पिटना, पर उन्होंने अपने काम से सबको इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने एजे स्टाइल्स को भी कई बार हराया। इसके बाद उन्हें कार्मेला संग जोड़ दिया गया, और ये लगने लगा था कि वो जल्द ही कंपनी द्वारा रिलीज़ कर दिए जाएंगे, पर उन्होंने 1 साल तक WWE में काम किया, और उनके जाने पर WWE यूनिवर्स भी उदास था, क्योंकि उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया था।
Edited by Staff Editor