जबसे WWE ने ये कहानी की है जिसमें जॉर्डन कर्ट एंगल के बेटे बताए गए हैं, तबसे ही फैंस ने ये जताने की कोशिश की है कि उन्हें ये कहानी नहीं पसंद आ रही है। इस कहानी से उन्हें काफी हील हीट मिल रही है। उनके द्वारा हर हफ्ते खुद को एक मैच और टाइटल के योग्य बताने की वजह से भी फैंस उनसे काफी नाराज हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए ये अनुमान ही लगाया जा सकता है कि वो 2018 में किसी अच्छी कहानी का हिस्सा रहेंगे।
Edited by Staff Editor