10 WWE Superstars जिन्हें बुरी तरह बेइज्जत और जबरदस्त अटैक करके टीम से बाहर निकाला गया

कई WWE सुपरस्टार्स को अटैक कर फैक्शन से बाहर निकाला गया था
कई WWE सुपरस्टार्स को अटैक कर फैक्शन से बाहर निकाला गया था

WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है और यहां काफी संख्या में दिग्गज प्रो रेसलर्स काम कर चुके हैं। किसी रेसलर ने अपने सिंगल्स करियर की लैगेसी को आगे बढ़ाया तो कोई महान टैग टीम सुपरस्टार के तौर पर उभर कर सामने आया। वहीं WWE में कई आइकॉनिक फैक्शंस भी देखने को मिले हैं।

इवॉल्यूशन, DX और द शील्ड जैसी बड़ी टीमें, दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में काम कर चुकी हैं। मगर कुछ मौके ऐसे भी रहे जब अन्य मेंबर्स ने एकसाथ मिल कर किसी एक सुपरस्टार को फैक्शन से बाहर कर दिया था। इसलिए आइए जानते हैं उन 10 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें बेज्जत कर किसी टीम से बाहर कर दिया गया था।

#)10 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बेज्जत कर फैक्शन से बाहर किया गया

-द नेक्सस के मेंबर्स ने डैरेन यंग पर खतरनाक तरीके से अटैक कर उन्हें ग्रुप से बाहर किया।

-1999 में nWo हॉलीवुड और nWo वुल्फ़पैक के रियूनिफिकेशन के बाद कॉनन को इस ग्रुप से बाहर कर दिया गया था।

-1995 में द मिलियन डॉलर कॉर्पोरेशन के लीडर टेड डी बियासी ने बैमबैम बिगलो को ग्रुप से बर्खास्त कर दिया।

-एक्स पैक, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने मिलकर असहाय बिली गन को बुरी तरह पीटकर अपने फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखाया।

-1999 में द रॉक को बेइज्जत कर द कॉर्पोरेशन से बाहर कर दिया गया था।

-nWo को जॉइन करने के कुछ ही दिन बाद अन्य मेंबर्स ने उन्हें बुरी तरह पीटकर फैक्शन से अलग कर दिया।

youtube-cover

-सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बैंजामिन को अपनी आवाज उठाने के लिए बॉबी लैश्ले और MVP ने द हर्ट बिजनेस से बाहर किया।

-2004 में ट्रिपल एच ने बतिस्ता और रिक फ्लेयर के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन को धोखा देकर उन्हें इवॉल्यूशन से बाहर का रास्ता दिखाया था।

-1998 में द रॉक ने फारूक से 'नेशन ऑफ डोमिनेशन' की लीडरशिप को छीन कर उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया था।

-2022 में फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने ऐज पर अटैक कर उन्हें द जजमेंट डे की लीडरशिप से हटाया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now