10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी रिंग के बाहर गरमा-गरम बहस हुई

punk-teddy-1501641652-800

प्रोफेशनल रैसलिंग का बिज़नेस काफी मुश्किल है और अलग-अलग पर्सनॅलिटीज़ की मौजूदगी के कारण आपस में काफी क्लैश होते रहते हैं। खासतौर पर तब जब कोई रैसलर दूसरे की बेइज़्ज़ती करता है और ज्यादा पॉपुलर होने के कारण दूसरों का रेस्पेक्ट नहीं करता है। रैसलर्स के अहंकार के टकराव से कभी-कभी गर्मागर्म बहस हो जाती है और यह रियल लाइफ फाइट का रूप ले लेती है। ऐसा ज्यादातर तब होता है जब कोई रैसलर लॉकर रूम का नियम तोड़ता है या दूसरों को बुरा भला कहता है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही 10 WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी रिंग के बाहर गरमा-गरम बहस हुई...

Ad

सीएम पंक और टेडी हार्ट

जब दो स्ट्रांग पर्सनालिटी आमने सामने आती है तो हमेशा क्लैश होता है। सीएम् पंक और टेडी हार्ट के बीच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। हार्ट को शुरू से ही एट्टीट्यूड प्रॉब्लम रहा है और उन्होंने रिंग ऑफ़ हॉनर में कई कांड किए हैं। ' पंक जब TNA में थे तो वहां के ऑफिशियल्स ने टेडी को साइन करने की बात कही थी जिसपर पंक ने कहा था कि अगर वह हार्ट को देखेंगे तो एक थप्पड़ लगाएंगे। नॉक्सविल में दोनों की मुलाकात में पंक ने ऐसा ही किया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

JBL और स्टीव ब्लैकमैन

blackman-1501641796-800

JBL बैकस्टेज में सभी रैसलर्स को बुली किया करते थे। वह मार्क हेनरी को भी छेड़ चुके थे लेकिन JBL को करारा जवाब दिया रैसलर स्टीव ब्लैकमैन ने। 90 के दशक के दौरान शराब पीकर JBL ने ब्लैकमैन को परेशान किया। JBL ने उनके कूल्हे दबा दिए और ब्लैकमैन इसपर भड़क उठे और JBL को कई पंच मारे। उन्होंने JBL को अच्छा सबक सिखाया जिसके बाद JBL ने उनसे माफ़ी भी मांगी।

शेमस और योशी तात्सु

sheamus-2-1501641870-800

एक समय में शेमस WWE सुपरस्टार्स योशी तात्सु और टेड डिबियासी के साथ अपार्टमेंट शेयर करते थे, लेकिन शेमस वहां अपनी ही चलाते थे जिससे दोनों रैसलर्स परेशान थे। इसके अलावा शेमस ने तात्सु से कर्ज़ा भी ले रखा था। दोनों ही रूम मेट्स की आपस में पैसे को लेकर बहस हो गई और शेमस फिजिकल हो गए लेकिन अंत में तात्सु की जीत हुई। यह बात लॉकर रूम तक पहुंची और WWE ने शेमस को पुश करना बंद कर दिया।

क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर

brock_lesnar_bio-1501641967-800

समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ओर्टन के माथे को फोड़ दिया था। मैच को रियल बनाने के लिए इसमें ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करवाया गया था और लैसनर ने इसे काफी अच्छे से एक्सिक्यूट किया था। लेकिन जैरिको इससे नाखुश थे और वह मैच की सच्चाई जानना चाहते थे। जेरिको ने WWE क्रिएटिव डिपार्टमेंट से सफाई मांगी तो उन्होंने कहा कि यह एक सीक्रेट है, जिसपर जैरिको ने 'बुलशिट।' इसी मौके पर लैसनर आये और उन्हें लगा कि जैरिको ने कमेंट उनके लिए किया है, जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। विंस मैकमैहन ने इस फाइट को रुकवाया।

क्रिस जैरिको और गोल्डबर्ग

003_goldberg_11142016rf_0048-3b2fc45670627f49addfd202f269fbfc-1501652500-800

यह 2003 में रॉ के एपिसोड में हुआ था। जैरिको और गोल्डबर्ग दोनों WCW के वक्त से एक दूसरे को जानते थे और जब गोल्डबर्ग ने WWE में डेब्यू किया तो मेन इवेंट मैच में जेरिको भी इन्वॉल्व थे। बैक स्टेज में दोनों ने बीच बहस हो गई और उनकी फाइट फिजिकल हो गई। जैरिको ने गोल्डबर्ग का हेड लॉक कर दिया और लॉकर रूम के सभी रैसलर्स फाइट रुकवाने आये। लेकिन तब तक जैरिको की जीत हो चुकी थी जिससे मैकमैहन काफी इम्प्रेस दिखे।

वेडर और पॉल ओर्दोनोफ

vader-1501642084-800

वेदर को एक ही समय में दो इवेंट के लिए बुक कर दिया गया था और उनकी टाइमिंग ऐसी थी कि वह दोनों जगह सही समय पर नहीं जा सकते थे। दूसरे इवेंट के लिए वह काफी देरी से पहुंचे। पॉल ओर्दोनोफ WCW के एजेंट थे और वेडर के देरी से आने से काफी खफा थे। दोनों के बीच बहस हो गई जिसकी इंटेंसिटी बढ़ते गई। इस फाइट का क्या नतीजा हुआ इसपर अभी भी विवाद है लेकिन रैसलिंग में ईगो का टकराव यहां भी देखने मिला।

विंस मैकमैहन और नेल्ज़

nailz-1501642144-800

केविन नेल्ज़ का WWE में 1990 में एक गिमिक था। वह जेल में कैद रह चुके थे और WWE में उन्होंने इसलिए एंट्री ली थी ताकि वह पूर्व गार्ड द बिग बॉस मैन से बदला ले सकें। लेकिन बिग बॉस मैन की जगह उन्होंने विंस मैकमैहन को अपना निशाना बनाया। दिसंबर 1992 में फाइनैंशियल इशू के चलते नेल्ज़ और मैकमैहन में बहस हो गई जो फिजिकल हो गई। नेल्ज़ ने मैकमैहन की गर्दन दबाकर उन्हें चोक कर दिया था। दोनों ने ही एक दूसरे के ख़िलाफ लॉ सूट भी फाइल किया।

बतिस्ता और बुकर टी

booker-batista-1501642185-800

2006 में बतिस्ता को बड़ा पुश मिल रहा था और वह किंग बुकर से फिउड में थे। लेकिन बतिस्ता को बैक स्टेज एट्टीट्यूड प्रॉब्लम भी था और वह स्मैकडाउन रोस्टर में खुद को सबसे बेहतर समझते थे। बतिस्ता का मानना था कि स्मैकडाउन के अन्य रैसलर्स एफर्ट नहीं डालते हैं। इससे बुकर टी काफी नाराज़ हो गए और समरस्लैम के फोटो सेशन में दोनों की बहस हो गई। दोनों की आपस में फाइट हो गई जिसमें बुकर टी की जीत हुई। स्मैक डाउन का रोस्टर बुकर की जीत से काफी खुश था।

अल्बर्टो डैल रियो और एक WWE एम्प्लॉयी

alberto_del_rio_bio-1501642238-800

अगस्त 2014 में WWE से रैसलर अल्बर्टो डैल रियो को बर्खास्त कर दिया गया। WWE के कैटरिंग के समय WWE के ऑफिस के एक एम्प्लोयी को अपना प्लेट साफ़ करने को कहा गया है, एम्प्लोयी ने मजाक में कहा कि यह तो 'डेल रियो' का काम है। डैल रियो मेक्सिकन थे और उन्हें यह नस्लीय टिप्पणी पसंद नहीं आई और उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। उस एम्प्लोयी ने WWE के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दी जिसके बाद WWE ने डेल रियो को बर्खास्त कर दिया।

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स की बहस बदली फाइट में

shawn-michaels-vs-bret-hart-1501642304-800

ब्रेट और शॉन एक दूसरे को बिलकुल भी पसन्द नहीं करते थे और दोनों के बीच की बहस ने उग्र रूप तब ले लिया जब शॉन ने ब्रेट पर टैमी सनी सीच के साथ अफेयर को लेकर कमेंट किया। ब्रेट की पर्सनल लाइफ पर इससे काफी इफेक्ट पड़ा। ब्रेट काफी गुस्से में थे कि स्टोरीलाइन के लिए शॉन उनकी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे हैं। दोनों के बीच बहस झगडे में बदल गई और ब्रेट ने शॉन के बाल नोंच डाले। लेखक: एलेक्स पोड़ग्रोस्की, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications