ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स की बहस बदली फाइट में
Ad
ब्रेट और शॉन एक दूसरे को बिलकुल भी पसन्द नहीं करते थे और दोनों के बीच की बहस ने उग्र रूप तब ले लिया जब शॉन ने ब्रेट पर टैमी सनी सीच के साथ अफेयर को लेकर कमेंट किया। ब्रेट की पर्सनल लाइफ पर इससे काफी इफेक्ट पड़ा। ब्रेट काफी गुस्से में थे कि स्टोरीलाइन के लिए शॉन उनकी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे हैं। दोनों के बीच बहस झगडे में बदल गई और ब्रेट ने शॉन के बाल नोंच डाले। लेखक: एलेक्स पोड़ग्रोस्की, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor