JBL और स्टीव ब्लैकमैन
JBL बैकस्टेज में सभी रैसलर्स को बुली किया करते थे। वह मार्क हेनरी को भी छेड़ चुके थे लेकिन JBL को करारा जवाब दिया रैसलर स्टीव ब्लैकमैन ने। 90 के दशक के दौरान शराब पीकर JBL ने ब्लैकमैन को परेशान किया। JBL ने उनके कूल्हे दबा दिए और ब्लैकमैन इसपर भड़क उठे और JBL को कई पंच मारे। उन्होंने JBL को अच्छा सबक सिखाया जिसके बाद JBL ने उनसे माफ़ी भी मांगी।
Edited by Staff Editor