क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर
समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ओर्टन के माथे को फोड़ दिया था। मैच को रियल बनाने के लिए इसमें ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करवाया गया था और लैसनर ने इसे काफी अच्छे से एक्सिक्यूट किया था। लेकिन जैरिको इससे नाखुश थे और वह मैच की सच्चाई जानना चाहते थे। जेरिको ने WWE क्रिएटिव डिपार्टमेंट से सफाई मांगी तो उन्होंने कहा कि यह एक सीक्रेट है, जिसपर जैरिको ने 'बुलशिट।' इसी मौके पर लैसनर आये और उन्हें लगा कि जैरिको ने कमेंट उनके लिए किया है, जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। विंस मैकमैहन ने इस फाइट को रुकवाया।
Edited by Staff Editor