विंस मैकमैहन और नेल्ज़
Ad
केविन नेल्ज़ का WWE में 1990 में एक गिमिक था। वह जेल में कैद रह चुके थे और WWE में उन्होंने इसलिए एंट्री ली थी ताकि वह पूर्व गार्ड द बिग बॉस मैन से बदला ले सकें। लेकिन बिग बॉस मैन की जगह उन्होंने विंस मैकमैहन को अपना निशाना बनाया। दिसंबर 1992 में फाइनैंशियल इशू के चलते नेल्ज़ और मैकमैहन में बहस हो गई जो फिजिकल हो गई। नेल्ज़ ने मैकमैहन की गर्दन दबाकर उन्हें चोक कर दिया था। दोनों ने ही एक दूसरे के ख़िलाफ लॉ सूट भी फाइल किया।
Edited by Staff Editor