बतिस्ता और बुकर टी
Ad
2006 में बतिस्ता को बड़ा पुश मिल रहा था और वह किंग बुकर से फिउड में थे। लेकिन बतिस्ता को बैक स्टेज एट्टीट्यूड प्रॉब्लम भी था और वह स्मैकडाउन रोस्टर में खुद को सबसे बेहतर समझते थे। बतिस्ता का मानना था कि स्मैकडाउन के अन्य रैसलर्स एफर्ट नहीं डालते हैं। इससे बुकर टी काफी नाराज़ हो गए और समरस्लैम के फोटो सेशन में दोनों की बहस हो गई। दोनों की आपस में फाइट हो गई जिसमें बुकर टी की जीत हुई। स्मैक डाउन का रोस्टर बुकर की जीत से काफी खुश था।
Edited by Staff Editor