10 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें काफी जल्दी पुश मिल गया था

Jack Swagger

अभी और पहले के समय में हमेशा एक ऐसा सुपरस्टार होता था जिसे अपने डेब्यू के तुरंत बाद ही स्पॉटलाइट में डाल दिया जाता है। कभी-कभी यह तरीका काम करता है जबकि कभी-कभी यह स्पष्ट हो जाता है कि उन्हें बहुत जल्दी पुश किया जा रहा है और वह अभी तैयार नहीं है। बैक स्टेज में कई ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें पुश मिलना चाहिए लेकिन अभी भी यह समझ नहीं आता कि क्यों कुछ रैसलर्स को अपनी स्किल्स दिखाने से पहले पुश मिल जाता है। इस आर्टिकल में 10 रैसलर्स के बारे में बताया गया है जिन्हें मेन इवेंट सीन में जल्दी डाल दिया गया जब वह तैयार नहीं थे।


#10 जैक स्वैगर

WWE को जैक स्वैगर के अंदर काफी क्षमता देखी। जैक एक नए रैसलर थे और उन्होंने कुछ अच्छी रैसलिंग स्किल्स भी दिखाई थी लेकिन उनके किरदार और माइक स्किल्स को थोड़े और प्रयास की जरूरत थी। फैंस ने जैक स्वैगर को एक मिड-कार्डर के रूप में देखा जिन्हे कभी भी मेन इवेंट सीन में नहीं आना चाहिए था। लेकिन जैसा WWE हर बार करती है, उन्होंने अपने फैंस की नहीं सुनी और जैक को तुरंत ही मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता दिया।अगर WWE उन्हें अपनी स्किल्स को विकसित करने के लिए थोड़ा समय देती तो हमें जैक स्वैगर का एक अच्छा रूप देखने को मिल सकता था।

#9 रुसेव

Rusev

जब रुसेव पहली बार WWE में आए थे तब उन्होंने सभी के ऊपर राज किया था। कोई उन्हें रोक नहीं सका। यहां तक कि मार्क हैनरी और बिग शो जैसे बड़े रैसलर्स भी इनसे हार गए। ऐसा एक साल तक चला था। उनकी सबसे मशहूर जीत जॉन सीना के खिलाफ आई जब उन्होंने सीना को द एकोलेड पर पास आउट किया। हालांकि, सीना ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने रुसेव को पिन किया है। इसके बाद इनका मोमेंटम खत्म होने लगा। WWE ने इनके किरदार को काफी अच्छा बना दिया और अब वह नहीं जानते कि उसके साथ क्या करना है। हालांकि इन्हें आने वाले पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को पाने का मौका जरूर दिया गया है।

#8 मिस्टर कैनेडी

Mr. Kennedy

मिस्टर कैनेडी WWE के अगले मैच स्टार बनने के लिए तैयार थे। उनके पास शानदार माइक स्किल्स थी और एक समय उन्होंने पूर्व 5 वर्ल्ड चैंपियन को हराया भी था। लेकिन बहुत सारे पदार्थों के दुरुपयोग के घोटाले और रैंडी ऑर्टन के साथ बैंक स्टेट दुश्मनी के बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया। WWE उन्हें एक और मौका दे सकती थी लेकिन इसके बजाय उन्होंने मिस्टर कैनेडी को निकालना बेहतर समझा।

#7 अल्बर्टो डेल रियो

Alberto Del Rio

शुरुआत से ही फैंस को ना चाहते हुए भी अल्बर्टो डेल रियो को देखना पड़ता था। उन्हें धीरे-धीरे टॉप पर लाने के बजाय WWE ने उन्हें तुरंत ही मेन इवेंट सीन में डाल दिया और फैंस भी उन्हें देखना पसंद नहीं करते थे। इन्होंने 2010 जून में अपना डेब्यू किया और उन्होंने साल 2011 के जनवरी महीने में रॉयल रंबल को जीता। कुछ महीनों बाद अल्बर्टो डेल रियो हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए भी लड़ते हुए नजर आएं। लोगों ने उनके किरदार पर ध्यान देना छोड़ दिया। उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बावजूद फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद WWE ने भी हार मान ली।

#6 ब्रे वायट

Bray Wyatt

ब्रे वायट पिछले कुछ समय पहले WWE के दिलचस्प किरदारों में से एक थे। वायट फैमिली उन सभी को नष्ट कर देती थी जो भी उनके रास्ते में आता था। यहां तक कि वायट ने डेनियल ब्रायन के ऊपर जीत दर्ज की थी। यह सब ठीक तरह से चला जब तक इनका सामना जॉन सीना से नहीं हुआ। जॉन सीना से हारने के बाद वायट को एक जॉबर बना दिया गया। उन्होंने लगातार पे-पर-व्यू में हार का सामना भी किया तभी अचानक से वायट ने एलिमिनेशन चैंबर मैच जीत लिया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। WWE ने फैंस को चौकाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर तक नहीं। कुछ महीनों तक चैंपियनशिप अपने पास रखने के बाद वायट अपनी चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ काफी अजीब तरीके से हार गए।

#5 बॉबी लेश्ले

Bobby Lashley

बॉबी लेश्ले के पास वह लुक और वह ताकत थी जिससे वह बड़े रैसलर के सामने खड़े हो सकते हैं। उनके पास एक शानदार गिमिक है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। अपने डेब्यू के बाद ही फैंस उन्हें काफी जल्दी पसंद करने लगे। हालांकि जब काफी कई WWE टैलेंट्स TNA की ओर जा रहे थे तब WWE ने सभी को पुश करना शुरू कर दिया जिसके पास एक्सपीरियंस की कमी थी। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने के बाद लेश्ले को अंडरटेकर और बतिस्ता जैसे रेसलर्स के सामने कंप्लीट करने में दिक्कत आ रही थी और उनकी माइक स्किल्स भी काफी खराब थी। इतनी जल्दी पुश करने के कारण उन्हें इंजरी हो गई जिसके कारण उन्हें 6 महीनों तक आराम करना पड़ा। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने कंपनी छोड़ दी।

#4 फिन बैलर

Finn Balor

फिन बैलर NXT के टॉप सुपरस्टार बन गए और जल्द ही उन्हें NXT चैंपियन भी बना दिया गया। उन्होंने कई महीनों तक चैंपियनशिप अपने पास रखी। आखिरकार वह समय आ गया जब इन्हें अपनी बेल्ट समोआ जो के खिलाफ ड्रॉप करनी पड़ी और फिर इन्होंने अपनी जगह में मेन रोस्टर में बना ली। मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मिनी टूर्नामेंट में डाल दिया। आखिर में रोमन रेंस को हराने के बाद इन्होंने इस टूर्नामेंट को जीत लिया। इसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए जिसके कारण अगली रात में उन्हें टाइटल को वापस देना पड़ा।

#3 शेमस

Sheamus

शेमस को अपने ECW डेब्यू के कुछ महीने बाद ही मेन इवेंट सीन में डाल दिया गया। उन्होंने जॉन सीना को टेबल्स मैच में हराकर सभी को चौंका दिया। यह WWE की तरफ से एक चौंकाने वाला कदम था क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था की शेमस अपनी जगह एक टॉप चैंपियन के तौर पर बनाएंगे। इन्हें फैंस की तरफ से वैसा रिस्पांस नहीं मिला जैसा एक ही चैंपियन को मिलना चाहिए था। इसके अलावा उस समय इनके पास माइक स्किल्स भी नहीं थीं।

#2 द ग्रेट खली

The Great Khali

खली को WWE में ऐसा पुश मिला जो उन्हें कभी नहीं मिलना चाहिए था। जैसे ही उन्होंने WWE में अपना कदम रखा उन्हें एक बड़े जाइंट की तरह देखा गया जो कि सभी पर हमला कर देता जो भी उनकी नजर में आता। ऐसा 1 साल तक चला और यहां तक कि वह पहले इंडियन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने । उन्होंने यह सब जारी रखा जिसके बाद उनका मुकाबला जॉन सीना से हुआ। पहले के समय में जॉन सीना से कुछ मुकाबले हारने के बाद रैसलर का करियर खत्म हो जाता था। ऐसा ही कुछ खली के साथ भी हुआ। उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ कई मुकाबले हारे और जल्द ही उन्हें WWE का सबसे बड़ा जॉबर बना दिया गया।

#1 रायबैक

Ryback

अपने डेब्यू के बाद से ही रायबैक ने सभी को नष्ट कर दिया था। कभी-कभी वह 'फीड मी मोर' कहते हुए दो से तीन रैसलर्स को हरा देते और जल्द ही WWE फैंस ने दुनिया भर से उन्हें द बिग गाए कहना शुरू कर दिया। इसलिए WWE को लगा कि अब वह एक बड़े पुश के लिए तैयार हैं। रायबैक ने WWE चैंपियनशिप के लिए CM पंक को चैलेंज किया और एक विवाद के साथ उनकी हार हुई। ना केवल रायबैक की माइक स्किल्स खराब थी बल्कि उनकी रिंग काबिलियत भी बेकार थी। लेखक- सुनील जोसेफ अनुवादक- आरती शर्मा

App download animated image Get the free App now