#9 रुसेव
जब रुसेव पहली बार WWE में आए थे तब उन्होंने सभी के ऊपर राज किया था। कोई उन्हें रोक नहीं सका। यहां तक कि मार्क हैनरी और बिग शो जैसे बड़े रैसलर्स भी इनसे हार गए। ऐसा एक साल तक चला था। उनकी सबसे मशहूर जीत जॉन सीना के खिलाफ आई जब उन्होंने सीना को द एकोलेड पर पास आउट किया। हालांकि, सीना ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने रुसेव को पिन किया है। इसके बाद इनका मोमेंटम खत्म होने लगा। WWE ने इनके किरदार को काफी अच्छा बना दिया और अब वह नहीं जानते कि उसके साथ क्या करना है। हालांकि इन्हें आने वाले पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को पाने का मौका जरूर दिया गया है।
Edited by Staff Editor