#3 शेमस
शेमस को अपने ECW डेब्यू के कुछ महीने बाद ही मेन इवेंट सीन में डाल दिया गया। उन्होंने जॉन सीना को टेबल्स मैच में हराकर सभी को चौंका दिया। यह WWE की तरफ से एक चौंकाने वाला कदम था क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था की शेमस अपनी जगह एक टॉप चैंपियन के तौर पर बनाएंगे। इन्हें फैंस की तरफ से वैसा रिस्पांस नहीं मिला जैसा एक ही चैंपियन को मिलना चाहिए था। इसके अलावा उस समय इनके पास माइक स्किल्स भी नहीं थीं।
Edited by Staff Editor