#3 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
Ad
1990 के समय जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द अंडरटेकर की भिड़ंत हुई तब स्टोन कोल्ड आज की तरह कोई मेगा स्टार नहीं थे। जब अंडरटेकर और टेक्सास के रैटलस्नेक की भिड़ंत हुई तब फिनम ने इस बात का ध्यान रखा कि स्टोन कोल्ड आगे जाकर सुपरस्टारडम की ओर बढ़ सकें। डेडमैन के खिलाफ लड़ने के बाद स्टीव ऑस्टिन को बहुत फायदा हुआ। खासकर के जब उन्होंने टेकर को समरस्लैम 1998 में साफ हराया।
Edited by Staff Editor