#8 बिग ई, 2009 में साइन किये गए
बिग ई भी ऐसे रैसलर हैं जो रैसलिंग करने के पहले फुटबॉल खिलाड़ी हुआ करते थे। द न्यू डे के साथ काम करते हुए बिग ई ने अपना बड़ा नाम बनाया है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने लम्बा सफर तय किया है। साल 2009 में बिग ई FCW से जुड़ गए थे जहां उनका नाम "लंगस्टन" हुआ करता था। NXT में जाने के पहले वो FCW टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। NXT में उन्होंने जनवरी 2013 में सैथ रॉलिन्स को हराकर NXT चैंपिनशिप अपने नाम किया। उस दौरान उनका कोई बड़ा किरदार नहीं था। डॉल्फ ज़िगलर और एजे ली के साथ उनका काम और उनका इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप जीत भुलाने लायक था। लेकिन फिर द न्यू डे के साथ उनका जुड़ाव हुआ और उनका करियर पलटा।
Edited by Staff Editor