#5 रोमन रेन्स, 2010 में साइन किये गए
WWE के गोल्डन बॉय, यार्ड के नए रखवाले रोमन रेन्स को आप किसी भी सूची से दूर कैसे रख सकते हैं? कईयों को ये जानकर हैरानी हो सकती है कि रोमन रेन्स साल 2010 में WWE से जुड़ गए थे। ये पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, FCW का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उनकी भिड़ंत कई स्टार्स से हुई जिसमें उनके शील्ड के साथी डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स से भी हुई। रेन्स से नफरत करने वाले भले ही रेन्स के बारे में कुछ भी कहें, लेकिन हम जानते है कि रेन्स ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है।
Edited by Staff Editor