#3 शेमस, 2006 में साइन किये गए
जब आप सबसे कामयाब WWE सुपरस्टार की गिनती करते हैं तो उसमें शायद ही आप शेमस को गिनते होंगे। लेकिन उनका करियर हॉल ऑफ फेम में जाने योग्य है। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं, चार बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं, रॉयल रम्बल विजेता हैं, मनी इन द बैंक और किंग ऑफ द रिंग के विजेता भी हैं। शेमस ने उन्हें मिले हर मौके का फायदा उठाया है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो साल 2006 से WWE का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने शुरुआत FCW से की और फिर 2009 में ECW चले गए। फिर मुख्य रॉस्टर में डेब्यू के 166 दिनों में उन्होंने जॉन सीना को हराकर अपना पहला ख़िताब जीता।
Edited by Staff Editor