#2 फानडांगो, 2006 में साइन किये गए
फानडांगो भी उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने साल 2006 में ही कंपनी के साथ करार कर लिया था। डांगो ने शुरुआत डीप साउथ रैसलिंग में जॉनी कर्टिस के नाम के साथ कि और फिर 6 साल उसे निभाते रहे। वो 2 बार के FCW टैग टीम चैंपियन हैं। इसके अलावा वो FCW टाइटल चैंपिनशिप में भी शामिल थे लेकिन वहां उन्हें कामयाबी नहीं मिली। वो NXT के चौथे संस्करण का हिस्सा बने और उसे जीतने में कामयाब हुए। लेकिन हम जानते है इसका कोई महत्व नहीं था। इसके अलावा वो नए NXT का भी हिस्सा बने और फिर उन्हें मुख्य रॉस्टर में बुला लिया गया।
Edited by Staff Editor