एक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के इरादे से ही कोई रैसलर किसी भी कम्पनी को ज्वाइन करता है। WWE के अंदर कई रैसलर्स बहुत बार चैंपियन रह चुके हैं जबकि जेक द स्नेक रॉबर्ट्स, रोड़ी पाइपर, ओवन हार्ट और स्कॉट हॉल जैसे रैसलर्स कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके।
1990 में शुरू होने के बाद से अबतक 4 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स आई हैं जिनमें से WWE टाइटल और यूनिवर्सल चैंपियनशिप अब भी हमारे साथ हैं। इन टाइटल्स को जितनी ज़्यादा बार किसी रैसलर ने जीता है वो ये बताता है कि उसका करियर कितना अच्छा रहा है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं (इसमें सिर्फ WWE करियर के दौरान जीते टाइटल्स शामिल हैं):
#10 टाई: मैनकाइंड, बुकर टी, जैफ हार्डी, केन और रे मिस्टीरियो - 3 बार
भले ही मैनकाइंड के तीन टाइटल रेंस सिर्फ 47 दिन के थे, उनका 1999 के दौरान इन टाइटल्स को जीतना रॉ के इतिहास में एक धमाकेदार घटना मानी जाती है।
मिक फोली की तरह ही केन के भी तीन टाइटल रेंस रहे हैं जिनमें एक WWF, ECW और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शामिल है। ये तब है जबकि वो पूरे करियर में मेन इवेंट सुपरस्टार रहे हैं।
2006 में WWE के वर्ज़न का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने के बावजूद बुकर टी के पास 3 टाइटल रेन हैं जिनमें दो 2001 की हैं जिस समय WCW WWE का हिस्सा था।
2008 में जैफ हार्डी चैंपियन बने और उसके बाद 2009 में वो दो बार वर्ल्ड चैंपियन बने।उनकी सीएम पंक के साथ लड़ाई ज़बरदस्त थी और फैंस को उसमें काफी आनंद आता था।
रे मिस्टीरियो के पास दो वर्ल्ड टाइटल रेंस हैं, जबकि 2011 की WWE चैंपियन रेन तो पूरे चौबीस घंटे भी नहीं थी।
#9 टाई: शॉन माइकल्स, क्रिश्चिन, अल्बर्टो डेल रियो, डेनियल ब्रायन, शेमस और रोमन रेंस - 4 बार
दो दशकों से WWE के मेन इवेंट का हिस्सा रहे शॉन माइकल्स के शुरूआती तीन टाइटल रेंस उनके पहले रन के दौरान आए थे, जिसमें उनकी पहली टाइटल विन रैसलमेनिया 12 में हुई थी और आखिरी 2002 में एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की तरह मात्र 28 दिन रही थी।
डेनियल ब्रायन, शॉन से सीखकर आए हैं और उनके पास तीन WWE चैंपियनशिप रेन हैं जबकि एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन भी उनके नाम है। उनका रैसलमेनिया 28 में टाइटल हारना अबतक इस टाइटल का सबसे खराब मैच है जबकि दो साल बाद उसे जीतना उतना ही सुखद अनुभव।
इस समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले रेंस भी पहले दो रैसलर्स की तरह चार वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीत चुके हैं, जिनमें तीन बार WWE टाइटल रेंस शामिल हैं, जिसको आखिरी बार रैसलमेनिया 32 में जीता गया था।
शेमस भले इस समय चैंपियन ना हों, उनके 3 WWE चैंपियनशिप रेंस काफी अच्छे थे जबकि उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप रेन 218 दिनों की थी।
इस चार चैंपियनशिप की लिस्ट में आखिरी दो नाम है क्रिश्चियन और अल्बर्टो डेल रियो जिन्होंने चार बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। इसमें दोनों के नाम दो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप्स हैं जबकि अल्बर्टो की दो WWE टाइटल रेंस की बराबरी के लिए क्रिश्चियन के पास दो ECW चैंपियनशिप रेंस हैं।
#8 टाई: ब्रेट हार्ट, बिग शो और ब्रॉक लैसनर - 5 बार
ब्रॉक लैसनर ने अबतक 5 वर्ल्ड टाइटल रेंस अपने नाम की है जिसमें उनका 504 दिनों तक लगातार चैंपियन रहने का रिकॉर्ड शामिल है। इन 5 में से तीन WWE टाइटल रेंस तब आईं जब उनके कर्ट एंगल और बिग शो के साथ ज़बरदस्त फिउड्स हुए।
बिग शो के पास भी कुछ धमाल चैंपियनशिप रेंस हैं जिनमें उनकी पहली WWE टाइटल रेन 1999 में हुई थी, दूसरी 2002, ECW टाइटल रेन 2006 में थी, जबकि बाकी दो 2011 और 2012 में आई थी।
ब्रेट हार्ट एक ऐसे लैजेंड हैं जिनका रैसलमेनिया 10 में हुआ मैच आज भी काफी पसंद किया जाता है, और 1997 में WWF छोड़ने से पहले वो 5 WWF टाइटल रेन अपने नाम कर चुके थे।
#7 टाई: स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन, कर्ट एंगल, बतिस्ता, क्रिस जैरिको और सीएम पंक - 6 बार
हॉलीवुड हल्क होगन की तरह से आखिरी बार 2002 में WWF टाइटल रेन से पहले हल्क के पास पाँच टाइटल रेंस थीं और ये उन कुछ रैसलर्स के साथ हैं जिनके पास 6 रेंस हैं।
स्टीव ऑस्टिन और हल्क भले ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, लेकिन स्टीव हल्क के साथ वर्ल्ड टाइटल रेंस शेयर करते हैं जिसमें उनकी पहली WWE टाइटल रेन रैसलमेनिया 14 में थी जबकि आखिरी वेंजेंस 2001 में थी।
434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे सीएम पंक ने वर्ल्ड टाइटल को छह बार अपने नाम किया है, और इस टाइटल को हारने के बाद भी कम समय तक चैंपियन रहे। वो तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, और एक बार ECW चैंपियन भी रहे हैं।
क्रिस जैरिको ने पहली बार 2001 में WCW टाइटल जीता था और 2010 में अपनी तीसरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन के बीच में ही वो एक WCW चैंपियन थे और एक बार अनडिस्प्यूटेड WWF चैंपियन भी रहे हैं।
कर्ट एंगल ना सिर्फ एक ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं बल्कि उनकी छह चैंपियनशिप रेंस उनके कमाल के काम को दर्शाती है, जिसमें उनकी 5 WWE चैंपियनशिप रेंस और 2006 में एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन शामिल है।
बतिस्ता ने चार बार वर्ल्ड टाइटल जीते और 2010 में अपने आखिरी दिनों में वो दो बार WWE चैंपियन बने।
#6 द अंडरटेकर -7 बार
द अंडरटेकर जैसा रैसलर शायद ही कभी WWE में आया होगा और अपने तीन दशक लम्बे करियर में उन्होंने सात बार वर्ल्ड टाइटल जीता है। उनकी पहली जीत सर्वाइवर सीरीज 1991 में हल्क होगन के खिलाफ आई थी जहाँ उन्होंने होगन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
इसके बाद की तीन जीत अगले एक दशक में आईं जिसकी शुरुआत रैसलमेनिया 13 में हुई थी। उसके बाद 2007 से लेकर 2010 में उनकी तीन टाइटल रेंस आई और ये उनके करियर की सबसे ज़बरदस्त जीतों में से हैं।
#5 द रॉक - 10 बार
2003 में WWE को छोड़कर हॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने गए रॉक ने नवंबर 1998 और अगस्त 2002 के बीच 7 बार वर्ल्ड टाइटल जीता और उसके बाद उसे जनवरी 2013 में एक लम्बे समय के बाद जीता।
रॉक के पास सबसे लम्बे समय के बाद वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है, और अगर 2001 में क्रिस जैरिको के साथ दो बार WCW चैंपियनशिप ट्रेड को भी गिन लिया जाए तो उनके नाम 10 वर्ल्ड चैंपियनशिप रेन हैं।
#4 एज - 11 बार
'अल्टीमेट ओप्पोरचुनिस्ट' के नाम से मशहूर एज ने ना सिर्फ टैग टीम डिवीज़न में अच्छा काम किया, बल्कि मेन इवेंट सीन में आते ही उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट 2006 में कैश-इन किया और पहली बार WWE चैंपियन बनें। वो इसके बाद उसी साल तीन बार चैंपियन बने, लेकिन 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद उनका करियर लगातार आगे बढ़ता रहा।
7 बार कम्पनी के गोल्डन बेल्ट को अपने पास रखने वाले एज ने अंडरटेकर, बतिस्ता, जॉन सीना और जैफ हार्डी के साथ ज़बरदस्त मैच लड़े। ये नेक इंजरी की वजह से रिटायर होने वाले दिन तक चैंपियन रहे।
#3 रैंडी ऑर्टन - 13 बार
रैंडी ऑर्टन ने 2000 में वो काम रॉ में क्या जो एज स्मैकडाउन में कर रहे थे। उनकी पहली चैंपियनशिप रेन 2004 में आई जहाँ उन्होंने क्रिस जैरिको को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। हालांकि उन्होंने अक्टूबर 2007 में एक ही रात में दो बार WWE चैंपियनशिप जीती।
उसके बाद उन्होंने सात बार WWE चैंपियनशिप जीती जिसमें आखिरी बार उन्होंने रैसलमेनिया 33 में इस टाइटल को जीता था।
#2 ट्रिपल एच - 14 बार
अगर 2000 के दौर में जॉन सीना का नाम काफी आगे नहीं होता तो उस दौर के सबसे बड़े हील ट्रिपल एच, जॉन सीना और रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड बहुत पहले ही तोड़ देते। इस महनार की वजह से 2000 में उन्होंने 5 बार WWE टाइटल जीता, और 2002 में उनका नाम वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के साथ सिनोनिमस हो गया।
2008 में 210 दिनों की टाइटल रेन के बाद 2016 में उनकी टाइटल रेन को उतना पसंद नहीं किया गया। वो अपनी हर टाइटल रेन के हकदार रहे हैं और उनका काम ज़बरदस्त रहता है।
#1 जॉन सीना - 16 बार
रैसलमेनिया 21 में जेबीएल के खिलाफ अपना पहला WWE टाइटल जीतने वाले जॉन सीना ने अपने लम्बे करियर में इतनी बार WWE और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है कि 'द चैम्प इज़ हेयर' अब उनके नाम के साथ जुड़ चुका है।
वो चाहे तो एक लम्बी छुट्टी के बाद आकर भी एक वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ सकते हैं, अक्टूबर 2013 में तीसरी और आखिरी बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने से पहले सीना ने चार सालों में आठ बार WWE टाइटल जीता था। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल एजे स्टाइल्स से रॉयल रंबल में टाइटल जीता था।
चूँकि WWE रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि सीना अगली बार चैंपियन कब बनते हैं।
लेखक: कार्तिक सेठ; अनुवादक: अमित शुक्ला