#1 जॉन सीना - 16 बार
रैसलमेनिया 21 में जेबीएल के खिलाफ अपना पहला WWE टाइटल जीतने वाले जॉन सीना ने अपने लम्बे करियर में इतनी बार WWE और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है कि 'द चैम्प इज़ हेयर' अब उनके नाम के साथ जुड़ चुका है।
वो चाहे तो एक लम्बी छुट्टी के बाद आकर भी एक वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ सकते हैं, अक्टूबर 2013 में तीसरी और आखिरी बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने से पहले सीना ने चार सालों में आठ बार WWE टाइटल जीता था। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल एजे स्टाइल्स से रॉयल रंबल में टाइटल जीता था।
चूँकि WWE रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि सीना अगली बार चैंपियन कब बनते हैं।
लेखक: कार्तिक सेठ; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Ankit