#9 टाई: शॉन माइकल्स, क्रिश्चिन, अल्बर्टो डेल रियो, डेनियल ब्रायन, शेमस और रोमन रेंस - 4 बार
दो दशकों से WWE के मेन इवेंट का हिस्सा रहे शॉन माइकल्स के शुरूआती तीन टाइटल रेंस उनके पहले रन के दौरान आए थे, जिसमें उनकी पहली टाइटल विन रैसलमेनिया 12 में हुई थी और आखिरी 2002 में एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की तरह मात्र 28 दिन रही थी।
डेनियल ब्रायन, शॉन से सीखकर आए हैं और उनके पास तीन WWE चैंपियनशिप रेन हैं जबकि एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन भी उनके नाम है। उनका रैसलमेनिया 28 में टाइटल हारना अबतक इस टाइटल का सबसे खराब मैच है जबकि दो साल बाद उसे जीतना उतना ही सुखद अनुभव।
इस समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले रेंस भी पहले दो रैसलर्स की तरह चार वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीत चुके हैं, जिनमें तीन बार WWE टाइटल रेंस शामिल हैं, जिसको आखिरी बार रैसलमेनिया 32 में जीता गया था।
शेमस भले इस समय चैंपियन ना हों, उनके 3 WWE चैंपियनशिप रेंस काफी अच्छे थे जबकि उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप रेन 218 दिनों की थी।
इस चार चैंपियनशिप की लिस्ट में आखिरी दो नाम है क्रिश्चियन और अल्बर्टो डेल रियो जिन्होंने चार बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। इसमें दोनों के नाम दो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप्स हैं जबकि अल्बर्टो की दो WWE टाइटल रेंस की बराबरी के लिए क्रिश्चियन के पास दो ECW चैंपियनशिप रेंस हैं।