#8 टाई: ब्रेट हार्ट, बिग शो और ब्रॉक लैसनर - 5 बार
ब्रॉक लैसनर ने अबतक 5 वर्ल्ड टाइटल रेंस अपने नाम की है जिसमें उनका 504 दिनों तक लगातार चैंपियन रहने का रिकॉर्ड शामिल है। इन 5 में से तीन WWE टाइटल रेंस तब आईं जब उनके कर्ट एंगल और बिग शो के साथ ज़बरदस्त फिउड्स हुए।
बिग शो के पास भी कुछ धमाल चैंपियनशिप रेंस हैं जिनमें उनकी पहली WWE टाइटल रेन 1999 में हुई थी, दूसरी 2002, ECW टाइटल रेन 2006 में थी, जबकि बाकी दो 2011 और 2012 में आई थी।
ब्रेट हार्ट एक ऐसे लैजेंड हैं जिनका रैसलमेनिया 10 में हुआ मैच आज भी काफी पसंद किया जाता है, और 1997 में WWF छोड़ने से पहले वो 5 WWF टाइटल रेन अपने नाम कर चुके थे।
Edited by Ankit