10 सुपरस्टार्स जो WWE में सबसे ज्यादा समय के लिए चैंपियन रहे

हर एक टाइटल रेन ज़रूरी होती है

#7 टाई: स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन, कर्ट एंगल, बतिस्ता, क्रिस जैरिको और सीएम पंक - 6 बार

हैल या

हॉलीवुड हल्क होगन की तरह से आखिरी बार 2002 में WWF टाइटल रेन से पहले हल्क के पास पाँच टाइटल रेंस थीं और ये उन कुछ रैसलर्स के साथ हैं जिनके पास 6 रेंस हैं।

स्टीव ऑस्टिन और हल्क भले ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, लेकिन स्टीव हल्क के साथ वर्ल्ड टाइटल रेंस शेयर करते हैं जिसमें उनकी पहली WWE टाइटल रेन रैसलमेनिया 14 में थी जबकि आखिरी वेंजेंस 2001 में थी।

434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे सीएम पंक ने वर्ल्ड टाइटल को छह बार अपने नाम किया है, और इस टाइटल को हारने के बाद भी कम समय तक चैंपियन रहे। वो तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, और एक बार ECW चैंपियन भी रहे हैं।

क्रिस जैरिको ने पहली बार 2001 में WCW टाइटल जीता था और 2010 में अपनी तीसरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन के बीच में ही वो एक WCW चैंपियन थे और एक बार अनडिस्प्यूटेड WWF चैंपियन भी रहे हैं।

कर्ट एंगल ना सिर्फ एक ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं बल्कि उनकी छह चैंपियनशिप रेंस उनके कमाल के काम को दर्शाती है, जिसमें उनकी 5 WWE चैंपियनशिप रेंस और 2006 में एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन शामिल है।

बतिस्ता ने चार बार वर्ल्ड टाइटल जीते और 2010 में अपने आखिरी दिनों में वो दो बार WWE चैंपियन बने।

Quick Links