#6 द अंडरटेकर -7 बार
द अंडरटेकर जैसा रैसलर शायद ही कभी WWE में आया होगा और अपने तीन दशक लम्बे करियर में उन्होंने सात बार वर्ल्ड टाइटल जीता है। उनकी पहली जीत सर्वाइवर सीरीज 1991 में हल्क होगन के खिलाफ आई थी जहाँ उन्होंने होगन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
इसके बाद की तीन जीत अगले एक दशक में आईं जिसकी शुरुआत रैसलमेनिया 13 में हुई थी। उसके बाद 2007 से लेकर 2010 में उनकी तीन टाइटल रेंस आई और ये उनके करियर की सबसे ज़बरदस्त जीतों में से हैं।
Edited by Ankit