#5 द रॉक - 10 बार
2003 में WWE को छोड़कर हॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने गए रॉक ने नवंबर 1998 और अगस्त 2002 के बीच 7 बार वर्ल्ड टाइटल जीता और उसके बाद उसे जनवरी 2013 में एक लम्बे समय के बाद जीता।
रॉक के पास सबसे लम्बे समय के बाद वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है, और अगर 2001 में क्रिस जैरिको के साथ दो बार WCW चैंपियनशिप ट्रेड को भी गिन लिया जाए तो उनके नाम 10 वर्ल्ड चैंपियनशिप रेन हैं।
Edited by Ankit