#4 एज - 11 बार
'अल्टीमेट ओप्पोरचुनिस्ट' के नाम से मशहूर एज ने ना सिर्फ टैग टीम डिवीज़न में अच्छा काम किया, बल्कि मेन इवेंट सीन में आते ही उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट 2006 में कैश-इन किया और पहली बार WWE चैंपियन बनें। वो इसके बाद उसी साल तीन बार चैंपियन बने, लेकिन 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद उनका करियर लगातार आगे बढ़ता रहा।
7 बार कम्पनी के गोल्डन बेल्ट को अपने पास रखने वाले एज ने अंडरटेकर, बतिस्ता, जॉन सीना और जैफ हार्डी के साथ ज़बरदस्त मैच लड़े। ये नेक इंजरी की वजह से रिटायर होने वाले दिन तक चैंपियन रहे।
Edited by Ankit