#2 ट्रिपल एच - 14 बार
अगर 2000 के दौर में जॉन सीना का नाम काफी आगे नहीं होता तो उस दौर के सबसे बड़े हील ट्रिपल एच, जॉन सीना और रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड बहुत पहले ही तोड़ देते। इस महनार की वजह से 2000 में उन्होंने 5 बार WWE टाइटल जीता, और 2002 में उनका नाम वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के साथ सिनोनिमस हो गया।
2008 में 210 दिनों की टाइटल रेन के बाद 2016 में उनकी टाइटल रेन को उतना पसंद नहीं किया गया। वो अपनी हर टाइटल रेन के हकदार रहे हैं और उनका काम ज़बरदस्त रहता है।
Edited by Ankit