#8 ऐज - 205 मैच
ऐज अपने समय के सबसे उम्दा रैसलर थे लेकिन चोट की वजह से उनका करियर छोटा रह गया। अपने पूरे करियर में ऐज ने कुल 31 खिताब जीते, जिसमें सिंगल्स टाइटल के साथ टैग टीम टाइटल भी शामिल है।
ऐज ने स्मैकडाउन में कुल 205 मैच लड़े। वहां उन्होंने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। साल 2011 में उन्होंने डॉल्फ जिगलर को हराकर WWE खिताब अपने नाम किया था।
Edited by Staff Editor