#6 क्रिस जैरिको - 212 मैच
ढेर सारे दर्शक क्रिस जैरिको को रॉ से जोड़ना चाहेंगे क्योंकि उनका "रॉ इस जैरिको" गिमिक काफी लोकप्रिय हुआ था। लेकिन स्मैकडाउन लाइव में भी जैरिको के कई बेहतरीन मैच हुए है, जिसमें से उनका आखिरी फिउड वहां केविन ओवंस से था।
WWE में जैरिको के कई गिमिक रह चुके हैं और स्मैकडाउन में उन्होंने कुल 212 मैच लड़े है। जिसमें से सीएम पंक, जैफ हार्डी और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ उनकी दुश्मनी देखने लायक थी।
Edited by Staff Editor