#4 मैट हार्डी - 265 मैच
मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी ने साल 1994 में डेब्यू किया। दोनों ने टैग टीम में कामयाबी हासिल की और मैट हार्डी ने सिंगल्स मैच में भी अच्छा काम किया।
मैट ने स्मैकडाउन में कुल 265 मैच लड़े है, जहां वो टैग टीम चैंपियन बने और फिर US चैंपियन बने। मैट हार्डी आखिरी बार स्मैकडाउन लाइव में 7 सितंबर 2010 को अल्बर्टो डैल रियो के खिलाफ रिंग में दिखे थे।
Edited by Staff Editor