सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के बाद रैसलमेनिया 33 पर बुरा असर पड़ने का खतरा पड़ गया है। ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस मैच अधर में लटक गया है। वहीं, एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन मैच पर भी तलवार लटक रही है। यहां तक की जॉन सीना के मिश्रित टैग मैच को भी लेकर चर्चा चल रही है, इसी जगह सीना Vs समाओ जो मैच होगा। इसका उद्देश्य प्रतियोगिता में बड़े स्तर के मैच कराने की है। रैसलमेनिया 33 में संभावित मैच इस प्रकार से हैं। WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच गोल्डबर्ग (चैम्पियन) Vs ब्रॉक लैसनर WWE टाइटल मैच ब्रे वायट (चैम्पियन) Vs रैंडी ऑर्टन ट्रिपल एच Vs शेन मैकमैहन द अंडरटेकर Vs रोमन रेंस केविन ओवंस Vs क्रिस जेरिको जॉन सीना, निक्की बेल्ला Vs मिज, मारिज WWE इंटरकान्टिनेंटल लैडर मैच डीन एंब्रोज Vs कॉर्बिन Vs (TBA नाम की घोषणा नहीं हुई) बिग शो Vs शैक WWE रॉ विमेंस टाइटल मैच शार्लेट Vs नाया जैक्स Vs बेली VS साशा बैंक्स द एंड्रे द जाएंट बैटल रॉयल WWE रॉ टैग टीम टाइटल गौलोज़ और एंडरसन Vs एंजो और कैस WWE स्मैकडाउन वुमेंस टाइटल मैच एलेक्सा ब्लिस Vs मिक्की जैम्स WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप अमेरिकन अल्फा Vs नाम की घोषणा नहीं हुई जैसा कि आप देख सकते हैं कि सूची पूरी भरी हुई है, लेकिन कुछ बड़े सितारे इसमें गायब हैं। वहीं लैडर मैच स्मैकडाउन रैसलरों से भरा पड़ा है, इसमें डॉल्फ जिगलर, कलिस्टो, ल्यूक हार्पर, अपोलो क्रूज़ जैसे सितारे शामिल हैं। वहीं अमेरिकन अल्फा का सामना उसोस से होगा। इनका मल्टी-मेन टैग मैच में शामिल होना असंभव लग रहा है, क्योंकि इनका एलिमिनेशन चैम्बर में नाम पक्का हो गया है। रॉ टैग टाइटल्स का बचाव मल्टी-मेन मैच में होगा। मौजूदा योजना में एंजो और कैस खिताब जीत सकते हैं।
#10 एजे स्टाइल्स
सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के बाद जो सबसे बड़ा नाम इस सूची से हट गया है, उसका नाम है एजे स्टाइल्स। अब ये देखना मुश्किल होगा कि एजे को शामिल करने के लिए कैसे तालमेल बैठाया जाता है। विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट मैच की तैयारी कर ली है। इसे कहीं ऑर्टन Vs स्टाइल्स मैच बुक कराया जा सकता है, या फिर ट्रिपल थ्रैट मैच का आयोजन हो सकता है। ऐसा होता हुआ, फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है। एजे अभी-अभी WWE खिताबी जंग से बाहर आए हैं, इसलिए इंटरकान्टिनेंटल लैडर मैच में उनको शामिल करना एजे की प्रतिभा को बेकार करने जैसा होगा। बैटल रॉयल में उनका भाग लेना और भी दुर्भाग्यवश हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि रॉ Vs स्मैकडाउन मैच कराने की। यहां डेनिएल ब्रायन और मिक फोली रैसलमेनिया मैच अपने नुमाइंदे चुन सकते हैं। स्मैकडाउन की तरफ से एजे और रॉ की तरफ से फिन बैलर को चुना जा सकता है। वहीं एजे और समाओ जो के बीच भी बड़े मैच का आयोजन हो सकता है। रॉ सैमी जेन को भी चुन सकता है।
#9 फिन बैलर
कुछ खबरों की मानें, तो पता चलता है कि फिन बैलर रैसलमेनिया के लिए तैयार हैं, पर ये देखना मुश्किल होगा कि उन्हें किस स्थान पर शामिल किया जाता है। अब ये देखने वाली बात होगी कि कंपनी विशेषज्ञों की बात पर कितना अमल करती है, जहां बेैलर रॉ की तरफ से स्मैकडाउन रैसलर से लड़े। उम्मीद है कि रैसलमेनिया रात के बाद उनकी वापसी हो सकती है।
#8 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रैंड विभाजन के बाद से ब्रॉन को काफी आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है। हालांकि, रोमन रेंस से फास्टलेन में हारने के बाद से उनके पास कहीं ओर जाने का रास्ता नहीं बचा है। इस हार से उनकी फैंस को भी धक्का लगा है। बैटल रॉयल में उनका एंड्रे द जाएंट से जीतना जरुरी होगा।
#7 समाओ जो
रॉ में इस हफ्ते समाओ जो ने डेब्यू किया था। हालांकि, रॉलिंस के चोटिल होने के बाद उनका डैब्यू देखने में बेहद खराब रहा। इससे अच्छा तो वो सीना के साथ ड्रीम मैच में मुकाबला कर लेते या फिर कोई मुकाबला नहीं लड़ते। सूत्रों के अनुसार फास्टलेन में जो को सैथ रॉलिंस के साथ भिड़ाने की योजना थी। इसके बाद सैमी जेन से रैसलमेनिया में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए, जहां जो का जीतना लगभग तय था। जो Vs जेन संभावित मैच पर WWE ने ब्रेक लगा दिया है। अब जेन के पास टाइटल जीतने का कोई मौका नहीं है, और अब सब जैरिको Vs ओवंस मैच पर निर्भर करेगा।
#6 सैमी जेन
विशेषज्ञों की मानें, तो ज्यान ने यूएस टाइटल जीतने की तैयारी कर ली है, और उसके बाद जो से टाइटल हार जाएंगे। अगर फास्टलेन में ज्यान यूएस टाइटल नहीं जीतते हैं, तो बैटल रॉयल हार का सामना करना पड़ेगा। यहां स्ट्रामेन के बाद उप-विजेता बनकर उभर सकते हैं। अगर WWE रॉ VS स्मैकडाउन सिंगल मैच का आयोजन कराती है, तो ज्यान रॉ का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
#5 द न्यू डे
द न्यू डे ने दिसंबर में डेमोलिशन्स का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके बाद से उसकी गाड़ी किसी तरह से खिंच रही है। अब ये कुछ समय की बात लगती है, जब डे बैटल रॉयल या फिर टैग टीम टाइटल मैच की सूची में शामिल कर लिए जाएंगे। उम्मीद की जा सकती है कि टैग टीम मैच से खलबली मचाने की कोशिश हो। रॉ वुमेन पहले से ही फैटेल 4वें की तैयारी कर ली है।
#4 रुसेव
रैसलमेनिया 31 में जॉन सीना के साथ रूसेव भिड़े थे। हालांकि, पिछले साल हैंडीकैप टैग टीम मैच में फाइट करते हुए नजर आए थे। रैसलमेनिया 31 में जिन ऊंचाईयों को रूसेव ने छूआ था, इस साल वहां तक पहुंचने की बहुत कम ही उम्मीद है। वो बैटल रॉयल या फिर मल्टी-मेन टैग मैच में शामिल हो सकते हैं। यहां पर एंजो और कैस नए रॉ टैग टीम चैम्पियंस के रूप में उभर सकते हैं।
#3 सिजेरो और शेमस
इन दोनों ने न्यू डे के चैम्पियन का सफर रोक दिया था। मैच के लिए इनका चुनाव सही साबित हुआ। इन्हें उस मैच से चैम्पियन बैल्ट हासिल हो गई। अब छह हफ्तों से बैल्ट उनके पास है। बैटल रॉयल और प्री-शो मल्टी-मेन टैग मैच के लिए संभावित मैच की तैयारी शुरू कर दी गई है। शेमस पूर्व WWE चैम्पियन हैं, तो सिजेरो WWE में बेहतरीन रैसलरों में शामिल हैं। रैसलमेनिया 33 में उनका रोल छोटा या पिर बिल्कुल नहीं होगा।
#2 बैकी लिंच
स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच जीतकर बैकी ट्रिपल थ्रैट बनने की उम्मीद कर रही हैं। बहरहाल, WWE मिकी और एलेक्सा के बीच दुश्मनी के बीज पैदा करने की कोशिश में है। इस योजना के मुताबिक फास्टलेन के बाद जेम्स और बैकी लिंच के बीच मुकाबला कराया जा सकता है। यानी, रैसलमेनिया में इनका रोल बचा नहीं है। अब उम्मीद की जा सकती है कि फैटल 4वें तीन धाकड़ महिला रैसलर के बीच मैच हो सकता है। इसे बड़ी उपलब्धि मानी जानी चाहिए, क्योंकि बैकी स्मैकडाउन विमेंस डिविजन में एक चर्चित चेहरा है।
#1 डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर का करियर सफर अब तक शानदार रहा है। बावजूद इसके, ये दुर्भाग्य की बात है कि रैसलमेनिया सूची में उनका नाम शामिल नहीं हो पाया। 95 प्रतिशत ये तय हो चुका है कि जिगलर इंटरकान्टिनेंटल लैडर मैच में शामिल हो सकते हैं। एक ऐसा स्थान जिसके वो आदि हैं। वैसे जितनी चीजें बदलेगी, उतना वो बदलेंगे नहीं।