सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के बाद रैसलमेनिया 33 पर बुरा असर पड़ने का खतरा पड़ गया है। ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस मैच अधर में लटक गया है। वहीं, एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन मैच पर भी तलवार लटक रही है। यहां तक की जॉन सीना के मिश्रित टैग मैच को भी लेकर चर्चा चल रही है, इसी जगह सीना Vs समाओ जो मैच होगा। इसका उद्देश्य प्रतियोगिता में बड़े स्तर के मैच कराने की है।
रैसलमेनिया 33 में संभावित मैच इस प्रकार से हैं।
WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच
गोल्डबर्ग (चैम्पियन) Vs ब्रॉक लैसनर
WWE टाइटल मैच
ब्रे वायट (चैम्पियन) Vs रैंडी ऑर्टन
ट्रिपल एच Vs शेन मैकमैहन
द अंडरटेकर Vs रोमन रेंस
केविन ओवंस Vs क्रिस जेरिको
जॉन सीना, निक्की बेल्ला Vs मिज, मारिज
WWE इंटरकान्टिनेंटल लैडर मैच
डीन एंब्रोज Vs कॉर्बिन Vs (TBA नाम की घोषणा नहीं हुई)
बिग शो Vs शैक
WWE रॉ विमेंस टाइटल मैच
शार्लेट Vs नाया जैक्स Vs बेली VS साशा बैंक्स
द एंड्रे द जाएंट बैटल रॉयल
WWE रॉ टैग टीम टाइटल
गौलोज़ और एंडरसन Vs एंजो और कैस
WWE स्मैकडाउन वुमेंस टाइटल मैच
एलेक्सा ब्लिस Vs मिक्की जैम्स
WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियनशिप
अमेरिकन अल्फा Vs नाम की घोषणा नहीं हुई
जैसा कि आप देख सकते हैं कि सूची पूरी भरी हुई है, लेकिन कुछ बड़े सितारे इसमें गायब हैं। वहीं लैडर मैच स्मैकडाउन रैसलरों से भरा पड़ा है, इसमें डॉल्फ जिगलर, कलिस्टो, ल्यूक हार्पर, अपोलो क्रूज़ जैसे सितारे शामिल हैं।
वहीं अमेरिकन अल्फा का सामना उसोस से होगा। इनका मल्टी-मेन टैग मैच में शामिल होना असंभव लग रहा है, क्योंकि इनका एलिमिनेशन चैम्बर में नाम पक्का हो गया है। रॉ टैग टाइटल्स का बचाव मल्टी-मेन मैच में होगा। मौजूदा योजना में एंजो और कैस खिताब जीत सकते हैं।
Published 06 Feb 2017, 17:52 IST