#2 बैकी लिंच
Ad
स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच जीतकर बैकी ट्रिपल थ्रैट बनने की उम्मीद कर रही हैं। बहरहाल, WWE मिकी और एलेक्सा के बीच दुश्मनी के बीज पैदा करने की कोशिश में है। इस योजना के मुताबिक फास्टलेन के बाद जेम्स और बैकी लिंच के बीच मुकाबला कराया जा सकता है। यानी, रैसलमेनिया में इनका रोल बचा नहीं है। अब उम्मीद की जा सकती है कि फैटल 4वें तीन धाकड़ महिला रैसलर के बीच मैच हो सकता है। इसे बड़ी उपलब्धि मानी जानी चाहिए, क्योंकि बैकी स्मैकडाउन विमेंस डिविजन में एक चर्चित चेहरा है।
Edited by Staff Editor