#1 डॉल्फ जिगलर
Ad
डॉल्फ जिगलर का करियर सफर अब तक शानदार रहा है। बावजूद इसके, ये दुर्भाग्य की बात है कि रैसलमेनिया सूची में उनका नाम शामिल नहीं हो पाया। 95 प्रतिशत ये तय हो चुका है कि जिगलर इंटरकान्टिनेंटल लैडर मैच में शामिल हो सकते हैं। एक ऐसा स्थान जिसके वो आदि हैं। वैसे जितनी चीजें बदलेगी, उतना वो बदलेंगे नहीं।
Edited by Staff Editor