#10 एजे स्टाइल्स
सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के बाद जो सबसे बड़ा नाम इस सूची से हट गया है, उसका नाम है एजे स्टाइल्स। अब ये देखना मुश्किल होगा कि एजे को शामिल करने के लिए कैसे तालमेल बैठाया जाता है। विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट मैच की तैयारी कर ली है। इसे कहीं ऑर्टन Vs स्टाइल्स मैच बुक कराया जा सकता है, या फिर ट्रिपल थ्रैट मैच का आयोजन हो सकता है। ऐसा होता हुआ, फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है। एजे अभी-अभी WWE खिताबी जंग से बाहर आए हैं, इसलिए इंटरकान्टिनेंटल लैडर मैच में उनको शामिल करना एजे की प्रतिभा को बेकार करने जैसा होगा। बैटल रॉयल में उनका भाग लेना और भी दुर्भाग्यवश हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि रॉ Vs स्मैकडाउन मैच कराने की। यहां डेनिएल ब्रायन और मिक फोली रैसलमेनिया मैच अपने नुमाइंदे चुन सकते हैं। स्मैकडाउन की तरफ से एजे और रॉ की तरफ से फिन बैलर को चुना जा सकता है। वहीं एजे और समाओ जो के बीच भी बड़े मैच का आयोजन हो सकता है। रॉ सैमी जेन को भी चुन सकता है।