#7 समाओ जो
Ad
रॉ में इस हफ्ते समाओ जो ने डेब्यू किया था। हालांकि, रॉलिंस के चोटिल होने के बाद उनका डैब्यू देखने में बेहद खराब रहा। इससे अच्छा तो वो सीना के साथ ड्रीम मैच में मुकाबला कर लेते या फिर कोई मुकाबला नहीं लड़ते। सूत्रों के अनुसार फास्टलेन में जो को सैथ रॉलिंस के साथ भिड़ाने की योजना थी। इसके बाद सैमी जेन से रैसलमेनिया में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए, जहां जो का जीतना लगभग तय था। जो Vs जेन संभावित मैच पर WWE ने ब्रेक लगा दिया है। अब जेन के पास टाइटल जीतने का कोई मौका नहीं है, और अब सब जैरिको Vs ओवंस मैच पर निर्भर करेगा।
Edited by Staff Editor