#6 सैमी जेन
Ad
विशेषज्ञों की मानें, तो ज्यान ने यूएस टाइटल जीतने की तैयारी कर ली है, और उसके बाद जो से टाइटल हार जाएंगे। अगर फास्टलेन में ज्यान यूएस टाइटल नहीं जीतते हैं, तो बैटल रॉयल हार का सामना करना पड़ेगा। यहां स्ट्रामेन के बाद उप-विजेता बनकर उभर सकते हैं। अगर WWE रॉ VS स्मैकडाउन सिंगल मैच का आयोजन कराती है, तो ज्यान रॉ का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor