#5 द न्यू डे
Ad
द न्यू डे ने दिसंबर में डेमोलिशन्स का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके बाद से उसकी गाड़ी किसी तरह से खिंच रही है। अब ये कुछ समय की बात लगती है, जब डे बैटल रॉयल या फिर टैग टीम टाइटल मैच की सूची में शामिल कर लिए जाएंगे। उम्मीद की जा सकती है कि टैग टीम मैच से खलबली मचाने की कोशिश हो। रॉ वुमेन पहले से ही फैटेल 4वें की तैयारी कर ली है।
Edited by Staff Editor