10 WWE सुपरस्टार्स जो मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं

Bret Hart

रैसलिंग की दुनिया जितनी चमक दमक से भरी हुई है उतनी ही मुश्किलों से भी, और वो सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक भी है। ऐसा नहीं है कि जो रैसलिंग में अपना अच्छा करियर नहीं बान पाए उन्हें ही डिप्रेशन का शिकार होना पड़ा है जबकि बड़े बड़े दिग्गजों को भी इन बीमारियों का सामना करना पड़ा है।

Ad

आज हम आपको बताते है उन 10 रैसलर्स के बारे में जो मानसिक बीमारियों से ग्रसित है:


#10 ब्रेट हार्ट

विंस मिकमैन की वजह से मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब का शिकार बनने वाले ब्रेट हार्ट, इस हादसे से इतना द्रवित हुए की उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ना शुरू हो गया। इस पूरी स्थिति को और बिगाड़ा 1999 में 'ओवर दा एज' पे-पर-व्यू ने जिसके दौरान ब्रेट के प्यारे भाई ओवेन हार्ट की मौत हो गयी, और गत वर्षों में उन्होंने अपने माता-पिता को भी खो दिया। शायद यही वजह थी की उन्हें 2002 में हार्ट अटैक भी आया था, मगर खुशी की बात ये है की वो इससे उबरे और आज भी WWE के साथ है।

#9 द रॉक

The Rock

आपको लगता होगा की 'द रॉक' जैसे एक हष्ट-पुष्ट इंसान को डिप्रेशन कैसे हो सकता है, तो ये जान लीजिए की डिप्रेशन किसी से पूछ कर नहीं आता। WWE के सबसे बेहतरीन रैसलर को भी 3 बार डिप्रेशन से गुज़रना पड़ा है। पहली बार तब जब वो फुटबॉल टीम से निकाले गए थे और दूसरी बार तब जब उनका परिवार बेघर हो गया था। तीसरी बार डिप्रेशन ने तब रॉक को अपने चंगुल में जकड़ा जब उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी बिखर गयी, मगर रॉक ने इस हादसे से खुद को उबारा और आज वो सबके लिए एक मिसाल है।

#8 एलेक्सा ब्लिस

Alexa Bliss

एनोरेक्सिया की शिकार रहीं एलेक्सा ने ना सिर्फ अपनी इस बीमारी से निजात पाया, बल्कि आज वो एक सफल विमेन रैसलर है, हालांकि एक वक्त उनकी स्थिति इतनी बिगड़ गई थीं की उनकी हार्टबीट 28 बीट्स प्रति मिनट हो गयी थीं, पर वो कहते हैं ना, हिम्मत-ए-मर्दा, मरदते खुदा।

एलेक्स ब्लिस ने स्मैकडाउन लाइव में दो बार विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता है, साथ ही शेक अप के बाद ब्लिस को रॉ में भेजा गया है।

#7 जेक ‘द स्नेक’ रॉबर्ट्स

Jake the snake

अपने ज़माने के बेहतरीन परफ़ॉर्मर जेक ‘द स्नेक’ रॉबर्ट्स को शराब और ड्रग्स की ऐसी लत लगी की एक वक़्त वो डिप्रेशन और अकेलेपन की गिरफ़्त में पहुंच गए थे, मगर तभी उनके दोस्त डायमंड डलास पेज ने उन्हें संभाला, और उनकी काया ही पलट कर रख दी। आज जेक ना सिर्फ एक अच्छी ज़िन्दगी जी रहे है बल्कि वो एक हॉल ऑफ़ फेमर भी है।

#6 लूना वैकहौन

Luna

90 के दशक में WWE की एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर और गैंगरेल की पत्नी लूना एक वक़्त बाइपोलर डिसऑर्डर की मरीज़ थी, और इसकी वजह से उन्हें कई बार रिहैब में भी जाना पड़ा था। रिटायरमेंट के बाद वो अपनी ज़िन्दगी से तालमेल नहीं बना पा रही थी।

2009 में घर में लगी आग की वजह से उनके सारे स्मृति चिन्ह जल कर ख़ाक हो गए। इस घटना के एक साल के अंदर ही वो अपनी माँ के घर में मृत पाई गईं थी और उसकी वजह मेडिसिन ओवरडोज़ बताई जा रही थी।

#5 मार्क हेनरी

Mark Henry

मार्क हेनरी को 12 साल की उम्र में अपने पिताजी की शोक सभा में ये मालूम हुआ की वो डिस्लेक्सिक है, लेकिन मार्क ने इसे एक चुनौती की तरह लिया और अपनी कड़ी मेहनत से ना सिर्फ वो इस समस्या से निजात पाने में सफल रहे, बल्कि पॉवरलिफ्टिंग के अपने जुनून की वजह से 'वर्ल्डस स्ट्रांगेस्ट मैन' भी साबिक किया।

#4 माचोमैन रैंडी सैवेज

Randy Savage

माचोमैन रैंडी सैवेज अपने ज़बरदस्त इन रिंग प्रेज़ेन्स के लिए काफी मशहूर थे, और एक बेहद प्रचलित इंसान भी, मगर कम ही लोग जानते होंगे की वो 'ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर के भी शिकार थे, इसलिए अगर उनका प्रतिद्वंदी रैसलर कोई भी ऐसी मूव करता था जो रिहर्स ना की गई हो तो वो काफी नाराज़ हो जाते थे।

#3 हल्क होगन

Hulk Hogan

हल्क होगन रैसलिंग बिज़नेस का वो सुनहरा नाम है जिसके बारे में हर कोई जानता है, मगर हल्क की ज़िन्दगी बड़े उतार चढ़ाव से गुज़री है। सबसे पहले उन्होंने अपनी 25 साल पुरानी शादी को टूटते देखा, और उसके साथ ही उनके कई अज़ीज़ दोस्त ड्रग्स और अल्कोहल की भेंट चढ़ गए।

उनके अपने बेटे की करतूतों की वजह से उन्हें जेल हो गई, और इससे भी ज़्यादा बड़ी घटना तो तब घटी जब उनके ही मित्र ने उनका सेक्स टेप पब्लिक कर दिया। इस बात से उन्हें काफी धक्का लगा और वो बेहताशा शराब पीने के साथ साथ डिप्रेशन में चले गए।

#2 डायमंड डलास पेज

DDP

एक डिस्लेक्सिक होने के साथ साथ और भी कई बीमारियों से ग्रसित DDP ने खुद को इन तमाम तकलीफों से बड़ी मेहनत से उबारा और आज वो एक नाईटक्लब के मालिक है, 3 बार WCW चैंपियन रह चुके हैं और उनका योग दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

#1 विंस मैकमैहन

Vince

विंस को इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए ना? शायद कोई भी चौंक जाए, मगर सबसे ज़्यादा चौंका देने वाली बात ये है की WWE और रैसलिंग को इस मुकाम पर पहुँचाने वाले विंस असल में डिस्लेक्सिक है।

लेखक: निशांत राज, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications