#9 द रॉक
Ad
आपको लगता होगा की 'द रॉक' जैसे एक हष्ट-पुष्ट इंसान को डिप्रेशन कैसे हो सकता है, तो ये जान लीजिए की डिप्रेशन किसी से पूछ कर नहीं आता। WWE के सबसे बेहतरीन रैसलर को भी 3 बार डिप्रेशन से गुज़रना पड़ा है। पहली बार तब जब वो फुटबॉल टीम से निकाले गए थे और दूसरी बार तब जब उनका परिवार बेघर हो गया था। तीसरी बार डिप्रेशन ने तब रॉक को अपने चंगुल में जकड़ा जब उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी बिखर गयी, मगर रॉक ने इस हादसे से खुद को उबारा और आज वो सबके लिए एक मिसाल है।
Edited by Staff Editor