#6 लूना वैकहौन
Ad
90 के दशक में WWE की एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर और गैंगरेल की पत्नी लूना एक वक़्त बाइपोलर डिसऑर्डर की मरीज़ थी, और इसकी वजह से उन्हें कई बार रिहैब में भी जाना पड़ा था। रिटायरमेंट के बाद वो अपनी ज़िन्दगी से तालमेल नहीं बना पा रही थी।
2009 में घर में लगी आग की वजह से उनके सारे स्मृति चिन्ह जल कर ख़ाक हो गए। इस घटना के एक साल के अंदर ही वो अपनी माँ के घर में मृत पाई गईं थी और उसकी वजह मेडिसिन ओवरडोज़ बताई जा रही थी।
Edited by Staff Editor