#3 हल्क होगन
Ad
हल्क होगन रैसलिंग बिज़नेस का वो सुनहरा नाम है जिसके बारे में हर कोई जानता है, मगर हल्क की ज़िन्दगी बड़े उतार चढ़ाव से गुज़री है। सबसे पहले उन्होंने अपनी 25 साल पुरानी शादी को टूटते देखा, और उसके साथ ही उनके कई अज़ीज़ दोस्त ड्रग्स और अल्कोहल की भेंट चढ़ गए।
उनके अपने बेटे की करतूतों की वजह से उन्हें जेल हो गई, और इससे भी ज़्यादा बड़ी घटना तो तब घटी जब उनके ही मित्र ने उनका सेक्स टेप पब्लिक कर दिया। इस बात से उन्हें काफी धक्का लगा और वो बेहताशा शराब पीने के साथ साथ डिप्रेशन में चले गए।
Edited by Staff Editor