10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है

ऐसा कहा जाता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग में हार और जीत मायने नहीं रखती, क्योंकि यहाँ पर सच कुछ नहीं होता। लेकिन जब भी हमारा पसंदीदा स्टार किसी हील को हराता है, तो हम उसके लिए चीयर क्यों करते हैं? Profightdb.com ने एक रिपोर्ट पब्लिश की हैं, जहां पर सबसे अधिक जीत प्रतिशत वाले खिलाड़ियों की सूची जारी हुई हैं। इसे देख कर आप दंग रह जाएंगे कि इसमें जॉन सीना और रोमन रेन्स जैसे स्टार्स का नाम नहीं है। ना ही इसमें हल्क हॉगन, स्टीव ऑस्टिन या द रॉक जैसे स्टार्स शामिल हैं। यहाँ पर टॉप पर जिसका नाम है उसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। इसमें उन्ही स्टार्स को शामिल किया गया हैं जिन्होंने करीब 25 मैचों में रैसलिंग की है। 10- बैड न्यूज़ ब्राउन bad-news-brown-real-1472820871-800 साल 1988 में बैड न्यूज़ ब्राउन ने एक बुरे इंसान का किरदार निभाया। रैसलमेनिया IV में बैटल रॉयल के खिलाफ जीत से उन्हें याद किया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी क्योंकि विंस मैकमैहन ने उन्हें पहला अश्वेत चैंपियन नहीं बनने दिया। लेकिन, अपने समय में बैड न्यूज़ ब्राउन ने 101 मैचेस में हिस्सा लिया जहाँ उनका जीत प्रतिशत था 82.17%। 9- केरी वोन एरिक kerry-von-erich-1472821459-800 केरी वोन एरिक की कहानी से दुखद शायद ही किसी और स्टार कहानी हो। टेक्सास टोर्नेडो, केरी वोन एरिक अपना पैर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में खो बैठे, उसके बाद नकली पैर लगा कर रैसलिंग की और फिर बन्दूक से अपने दिल में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। लेकिन उनके दौर की एक अच्छी बात भी है, अपने रैसलिंग करियर के दौरान उन्हें कम हार झेलनी पड़ी। उनके लम्बे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वाले दौर में और उसके बाद वें कम दफे पिन हुए। 70 मैचों में उनके जीत का प्रतिशत है 82.85%। उनकी आत्मा को शांति मिले। 8- लेक्स लुगर lex-luger..-1472821923-800 हल्कमेनिया की जगह विंस मैकमैहन लेक्स एक्सप्रेस की आईडिया लेकर आएं। लेक्स लुगर दिखने में अच्छे थे और उनकी शारीरिक बनावट ऐसी थी जैसा विंस के टॉप स्टार की होनी चाहिए। इसलिए लेक्स अधिकतर मैच जीतते रहे। 102 मैचों में उनके जीत का प्रतिशत था 83.33%। लेक्स लुगर ने मैकमैहन का शुक्रिया WCW में जाकर किया, जहाँ पर वें पहले WCW मंडे नाइट्रो का हिस्सा बने और मंडे नाईट वॉर्स की शुरुआत की। 7- टगबोट/टाइफून tugboat-typhoon-1472822622-800 चाहे आप इन्हें प्यारे नाविक टगबोट के नाम से जानिए या फिर प्राकृतिक आपदा के आधे हिस्से टाइफून के नाम से जानिए, फ्रेड ओटमन रैसलिंग के एक बड़े ही लोकप्रिय रैसलर हैं। 90 के दशक में उन्हें सिंगल और टैग टीम मैचों में कमाल का पुश मिला। इस वजह से 114 मैचों में उनकी जीत का प्रतिशत था 84.21%। उनके जैसा कोई दूसरा नहीं था। 6- लुडविग बोरगा ludvig_borga_963854a-1472823251-800 विंस मैकमैहन को वो स्टोरीलाइन पसन्द हैं, जहाँ पर कोई यूरोपियन अमेरिकी पर दबाब बनाता है। लुडविग बोरगा जैसे हील को टॉप के पुश मिला जैसे ही उन्होंने टटांका की न हारनेवाली स्ट्रीक तोड़ी। कंपनी ने बोरगा के लिए ढेर सारी योजना बनाई थी, लेकिन रिक स्टाइनर के खिलाफ मैच में वें चोटिल हो गए। रैसलिंग से सन्यास लेने के बाद बोरगा ने राजनीती में भाग लिया और कई विवादों के बाद 47 साल की उम्र में खुदखुशी कर ली। 31 मैचों में उनके जीत का प्रतिशत था 87%। 5- द अल्टीमेट वारियर ultimate-warrior-1472823938-800 इस लिस्ट में द अल्टीमेट वारियर ही एकमात्र ऐसे स्टार होंगे जिनका नाम सुनकर आप हैरान नहीं हुए होंगे। वैसे उन्होंने रैसलमेनिया VI में हल्क हॉगन को पिन किया था। कंपनी के टॉप को लेकर, भुगतान विवाद और स्टेरिओड के इस्तेमाल तक उनका कई विषयों पर विंस मैकमैहन से झगड़ा हुआ। उनका करियर शानदार था, 141 मैचों उनके जीत का प्रतिशत था 89.36%। अल्टीमेट वारियर अमर रहे। 4- टॉम ज़ेन्क tom-zenk-1472825491-800 जी हाँ, टॉम ज़ेन्क है नंबर 4 पर। ये कौन है? टॉम ज़ेन्क रिक मार्टल से जुड़े कैन-एम का हिस्सा थे। ये टैग टीम हार्ट फाउंडेशन की उत्तराधिकारी थी। लेकिन ज़ेन्क के कंपनी छोड़ने के तुरंत बाद उनका पुश खत्म हो गया। 31 मैचों में उनका जीत प्रतिशत है 90.32%। किसी को उम्मीद नहीं होगी की इनका नाम इतने ऊपर है। 3- फिन बैलर demon-king-1472825800-800 इस लिस्ट के सभी नाम क्लासिक एरा के नहीं है, यहाँ पर NXT में सबसे लम्बे समय तक चैंपियन रहे और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बलोर का भी नाम है। फिन बलोर का 34 मैचों में जीत प्रतिशत है 91.17%। उनकी वापसी का हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 2- रिक स्टाइनर rick-steiner-e1412610538887-1472826157-800 रिक स्टीनर को WCW के टॉप फेस के रूप में जाना जाता है। लेकिन WWE में उनके समय को हमेशा भुलाया जाता रहा है। स्टीनर भाई, रिक और स्कॉट दोनों दो बार के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन थे। उन्होंने कंपनी में 57 मैचेस खेले और उनका जीत प्रतिशत था, 91.22। 1- एल टोरितो el-torito-1472826503-800 जी हां, इस लिस्ट में एल टोरितो का नाम सबसे ऊपर है। 73 मैचों में उनके जीत का प्रतिशत था 91.7%। कौन कहता है कि विंस मैकमैहन केवल बड़े रैसलर्स को पुश देते हैं? लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications