Ad
केरी वोन एरिक की कहानी से दुखद शायद ही किसी और स्टार कहानी हो। टेक्सास टोर्नेडो, केरी वोन एरिक अपना पैर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में खो बैठे, उसके बाद नकली पैर लगा कर रैसलिंग की और फिर बन्दूक से अपने दिल में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। लेकिन उनके दौर की एक अच्छी बात भी है, अपने रैसलिंग करियर के दौरान उन्हें कम हार झेलनी पड़ी। उनके लम्बे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वाले दौर में और उसके बाद वें कम दफे पिन हुए। 70 मैचों में उनके जीत का प्रतिशत है 82.85%। उनकी आत्मा को शांति मिले।
Edited by Staff Editor