Ad
विंस मैकमैहन को वो स्टोरीलाइन पसन्द हैं, जहाँ पर कोई यूरोपियन अमेरिकी पर दबाब बनाता है। लुडविग बोरगा जैसे हील को टॉप के पुश मिला जैसे ही उन्होंने टटांका की न हारनेवाली स्ट्रीक तोड़ी। कंपनी ने बोरगा के लिए ढेर सारी योजना बनाई थी, लेकिन रिक स्टाइनर के खिलाफ मैच में वें चोटिल हो गए। रैसलिंग से सन्यास लेने के बाद बोरगा ने राजनीती में भाग लिया और कई विवादों के बाद 47 साल की उम्र में खुदखुशी कर ली। 31 मैचों में उनके जीत का प्रतिशत था 87%।
Edited by Staff Editor