10 WWE सुपरस्टार्स जिनके नाम Royal Rumble इतिहास में सबसे ज़्यादा एलिमिनेशंस हैं

b592f-1514889437-500

रॉयल रंबल अब ज़्यादा दिन दूर नहीं है और हर रंबल में एलीमिनेशन्स एक बहुत बड़ा कारण होते हैं। केन ने 13 सालों तक 11 एलिमिनेशन्स का रिकॉर्ड अपने नाम रखा था जबतक कि रोमन रेंस ने उसे 2014 में समाप्त नहीं किया था। आज हम आपको बताने वाले हैं उन 10 रैसलर्स के बारे में जिन्होंने अपने WWE करियर में सबसे ज़्यादा एलिमिनेशन्स किए हैं:

#10 रैंडी ऑर्टन(20 एलिमिनेशन्स)

रैंडी 8 रंबल मैचेज़ का हिस्सा रह चुके हैं तो ये आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने 20 एलिमिनेशन्स किए हैं। अब तक सिर्फ 7 ही लोगों ने 2 या उससे ज़्यादा बार रंबल मैच जीता है और रैंडी उनमें से एक हैं। उनकी 2 जीत 2009 और 2017 में आई थी, और वो 2018 रंबल मैच का भी हिस्सा हैं। 2004 के अपने पहले रंबल मैच में उन्होंने #2 पर एंट्री की थी और बुकर टी, रिकीशी, शेल्टन बेंजामिन, अर्नेस्ट मिलर और रीको को रिंग से बाहर किया था, पर उनको बाद में मिक फॉली ने रिंग रोप्स से बाहर फेंककर मैच से बाहर कर दिया।

#9 जॉन सीना (22 एलिमिनेशन्स)

d43ad-1514889504-500

अपने 15 साल लंबे करियर में सीना ने 7 में से 2 रंबल मैचेज़ में जीत दर्ज की है और वो 2018 के मैच का भी हिस्सा हैं। वो जब भी इस मैच का हिस्सा होते हैं तब वो संभावित विजेता होते हैं। 2011 में उनका एलिमिनेशन्स का दौर आया जब उन्होंने 40 कॉम्पीटिटर्स में से सीएम पंक, माइकल मैकमिलिगटी, डेविड ओटॉंगा, मेसन रायन, टायसन किड, हीथ स्लेटर और एलेक्स राइली को एलिमिनेट किया। उन्हें बाद में मिज़ ने एलिमिनेट कर दिया।

#8 रोमन रेंस (26 एलिमिनेशन्स)

946f9-1514889559-500

रोमन ने 2014 में इस मैच में एंट्री की और आते ही रिकॉर्ड 12 एलीमिनेशन भी कर दिए। उसके बाद 2015 में उन्होंने इस मैच को जीत लिया। 2016 में वो इस मैच के पहले प्रतियोगी थे, जहां उन्होंने टाइटल ट्रिपल एच के हाथों गंवा दी थी। वहीं 2017 में वो #30 पर गए थे।

#7 हल्क होगन (27 एलिमिनेशन्स)

9dc8a-1514889673-500

हल्क ने 1989 से 1992 के बीच 4 रंबल मैचेज़ में हिस्सा लिया, और इस बीच दो बार जीता भी (1990 और 1991)। इस प्रक्रिया में उन्होंने 27 लोगों को एलिमिनेट किया। एलिमिनेशन्स के मामले में 1989 सबसे अच्छा साल रहा जहां उन्होंने 10 लोगों को एलिमिनेट किया। #18 पर एंट्री करने के साथ साथ महज 12 मिनट के रिंग समय में उन्होंने द वारलॉर्ड को महज 2 सेकंड में एलिमिनेट किया। बाद में अक़ीम और बिग बॉस मैन ने साथ मिलकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया।

#6 बिग शो (31 एलिमिनेशन्स)

3d0d3-1514889718-500

इन्होंने भले ही कोई भी रंबल मैच ना जीता हो, पर 2000 के इवेन्ट में डेब्यू करने के बाद 12 रंबल मैचेज़ में उन्होंने 31 लोगों को एलिमिनेट किया है। 2009 के मैच में वो आखिरी एनट्रेंट थे और अपनी 9 मिनट की एंट्री में उन्होंने रे मिस्टीररियो, माइक क्नॉक्स, द अंडरटेकर, सीएम पंक, आर-ट्रुथ और जिम डुग्गन को एलिमिनेट किया। उन्हें उस साल के विजेता रैंडी ऑर्टन ने रिंग से बाहर किया था।

#5 ट्रिपल एच (33 एलिमिनेशन्स)

a9b6b-1514889766-500

जबसे ट्रिपल एच WWE में है तबसे 22 रंबल मैचेज़ हुए हैं, पर वो सिर्फ 9 का ही हिस्सा रहे हैं। 2002 और 2016 के मैचेज़ जीतने के साथ साथ उनके नाम 33 एलिमिनेशन्स भी हैं। वो क्रिस जैरिको के बाद इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने इस मैच में 4 घंटे का समय बिताया है।

#4 स्टीव ऑस्टिन - 36 एलिमिनेशन्स

b45fe-1514889879-500

स्टीव ऑस्टिन ने अपने 6 मैचेज़ में 36 लोगों को एलिमिनेट किया है। अगर एक तरह से देखा जाए तो 6 रैसलर्स प्रति मैच। वो इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने 3 रंबल मैचेज़(1997,1998 और 2001) जीते हैं। 1997 में वो पहली बार इस मैच का हिस्सा बने थे और उन्होंने #5 पर जाने के बावजूद 10 रैसलर्स को रिंग से बाहर किया था।

जॉइंट #2 शॉन माइकल्स (39 एलिमिनेशन्स)

412ac-1514889990-500

इन्हें चाहे मिस्टर रैसलमेनिया कहिए या मिस्टर रॉयल रंबल, दोनों ही ठीक हैं। 1989 से 2010 के बीच में इन्होंने 12 रंबल मैचेज़ में हिस्सा लिया था, और 39 लोगों को एलिमिनेट किया। ये उन 3 लोगों में से एक हैं जिन्होंने ये मैच बैक टू बैक(1995,1996) जीता है। हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अन्य दो लोग हैं।

जॉइंट #2 द अंडरटेकर (39 एलिमिनेशन्स)

daf1b-1514890042-500

11 मैचेज में 39 एलिमिनेशन्स के साथ वो एक लेजेंडरी रैसलर हैं। उनका रैसलमेनिया का रिकॉर्ड धमाल है ही। इन्होंने 2002 में रिकिशी, गोल्डस्ट, एल स्नो, मैट और जैफ हार्डी और बिली गन को बाहर किया। इन्हें बाद में रुकी मेवन ने एलिमिनेट किया, जिन्हें इन्होंने मैच में ना होकर भी एलिमिनेट किया।

#1 केन (44 एलिमिनेशन्स)

1bcd6-1514890117-500

1996 से 2016 के बीच 19 रंबल मैचेज़ का हिस्सा रहे केन ने 2001 के मैच में 11 लोगों को एलिमिनेट किया और पूरे करियर में कुल 44 लोगों को। उन्होंने आजतक रंबल मैच नहीं जीता है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications